11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सरकार के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या बोले कांग्रेसी…..

शिवराज सरकार मना रही जश्न, शिवराज सरकार के 12 साल पूरे

2 min read
Google source verification
ashoknagar news, ashoknagar patrika news, congress news, political news, mp political, protest

अशोकनगर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 12 साल पूर्ण होने पर जहां भाजपा द्वारा जश्न मनाया जा रहा है वहीं कांग्रेस इसे शिवराज सरकार के12 साल खस्ताहाल प्रदेश बेहाल के रूप मे सरकार की नाकामी को गिना रही है।कांग्रेस ने शुक्रवार को जिले की सभी तहसील मुख्यालयो पर धरना प्रदर्शन कर सरकार की खामिया गिनाई और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।

कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर तुलसी पार्क पर धरना दिया । और कहा कि भाजपा सरकार जिन कार्यो पर जश्न मना रही है जिला एवं ब्लांक कांग्रेस पार्टी उनका विरोध करती है कार्यक्रम को संचालन करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीओम नायक ने कहा कि प्रदेश की सरकार किस बात का जश्न मना रही है।

इन 12 सालों में किसान हो गए कंगाल

डॉ राम सेवक रोहले ने कहा की भाजपा शासित राज्यों मे बहू बेटियां सुरक्षित नहीं अत्याचार अन्याय का बोल बाला है। जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने किसानों मजदूरों विरोधी योजनाऐ संचालित की है जिनसे उन्हे कोई लाभ तो मिल नही रहा उल्टे परेशानिया बढ़ा दी है चारों तरफ ।मालती सेन ने कहा कि प्रदेश में बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं जश्न किस बात का मनाया जा रहा है।

प्रेम नारायण शर्मा ने कहा कि भाजापा की झूठी बाजीगरी ने प्रदेश के हालात बिगाड़ दिए हैं और उन्होंने कहा कि व्यापम घोटाला जैसी घटनाएं प्रदेश में व्याप्त हैं किसी भी बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि प्रदेश सरकार नोटबंदी जीएसटी जैसे घोटालों में गले तक डूबी है
हरिनारायण फुलोदिया ने कहा कि विधवा निराश्रित को कोई सुविधा नहीं है महेंद्र भारद्वाज ने कहा कि सिंहस्थ के मेले में घोटाले हुए शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है कुप्रबंध से सरकार ने प्रदेश को विकास से 20 साल पीछे धकेल दिया है गिरीश जैन ने कहा कि प्रदेश में बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है काहे का जश्न मना रही है सरकार राजा राम यादव ने कहा कि सरकार नोटबंदी से बिजली के दामों में वृद्धि वनो की अवैध कटाई खनन घोटालोे में लिप्त है जिला प्रवक्ता जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि इस सरकार को जश्न मनाने का कोई हक नहीं है इसी समस्याओं को लेकर राकेश सिंघई विजय धुर्रा, दिग्विजय सिंह रघुवंशी ज्ञानी राजपूत ने भी संबोधन किया। इस मौके पर करण सिंह रघुवंशी, इमरतलाल सेन, रामसेवक रोहिले श्याम चौधरी आशुतोष देवलिया ,कपिल साहू गोविंद संधू हनुमंत सिंह यादव छोटे लाल कुशवाहा मोनू बारी बलराम दुबे डॉ गंगाराम यादव राज कुमार रघुवंशी खजूरिया रामस्वरूप शिवहरे नरेंद्र दुबे जआदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।