bell-icon-header
अशोकनगर

रेलवे फाटक क्रास कर रही थी 40 यात्रियों से भरी बस, तभी दोनों तरफ से आ गई ट्रेनें, हैरान कर देगा वीडियो

MP News : रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन की लापरवाही बड़े हादसे का कारण बनने वाली थी। गेटमैन को जिस क्रासिंग की निगरानी पर लगाया है, वो ट्रेन आने पर उसी

का फाटक लगाना भूल गया। ट्रेक पर यात्रियों से भरी बस गुजर रही थी, इसी दौरान दोनों तरफ से रेल गाड़ियां आ गईं। खबर में जानें फिर कैसे टला इतना बड़ा हादसा।

अशोकनगरOct 02, 2024 / 02:56 pm

Faiz

MP News : मध्य प्रदेश के अशोकनगर में रेलवे क्रासिंग के गेटमैन की एक गंभीर लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा बनते बनते रह गई। ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के अंतर्गत आने वाले अशोकनगर-गुना रोड पर स्थित शाढ़ौरा गांव से गुजरने वाली रेलवे क्रॉसिंग का है, जहां रात करीब 11 बजे रेलवे क्रांसिग का फाटक खुला देख यात्रियों से भरी एक निजी ट्रेवल्स की बस रेलवे क्रॉसिंग पार करने आ गई। इसी बीच उसे दोनों तरफ से ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनाई दी। जैसे ही उसने ट्रेक की ओर देखा तो दोनों तरफ से अलग-अलग पटरियों पर धड़धड़ाती हुई ट्रेनें चली आ रही थीं, जिसे देख बस चालक के हाथ पैर फूल गए।
जिस समय यात्री बस रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी, तब उसमें लगभग 40 यात्री सवार थे। इदर बस के बटरी के बीचो बीच आते ही फाटक पार करने के लिए गुजर रहे अन्य यात्रियों ने तेज तेज आवाजें लगाकर तुरंत चालक से बस पीछे लेने को कहा। इधर, चंद सेकंडों के लिए घबराए बस चालक तत्काल ही सूझबू दिखाई और बस को तुरंत पीछे लिया। यही नहीं, ट्रेक पर यात्रियों से भरी बस क्रॉस होती देख। ट्रेन के दोनों ड्राइवरों ने भी सूझबूझ का उदाहरण दिया और ट्रेनों में इरजेंसी ब्रेक लगाए, तब कहीं जाकर दोनों तरफ ट्रेनें मंदी होतो होते रुकीं और बस चालक को पीछे पलटने का मौका मिल सका।

राहगीरों ने बनाया वीडियो वायरल

इस घटनाक्रम में बड़ा हादसा होते-होते टल तो गया, लेकिन लोगों का गुस्सा सामने खड़े गेटमैन पर फूट पड़ा। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने गेटमैन की इस लापरवाही पर उसे खरी खोटी सुनानी शुरु कर दी। यही नहीं, दोनों ट्रेनों के पायलट और बस चालक भी उतरकर गेटमैन के पास आ गए और लापरवाही बरतने वाले गेटमैन को जमकर फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें- रेल यात्री ध्यान दें : रेलवे नें कैंसिल की भोपाल-बिलासपुर और नर्मदा एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें, कुछ के रूट भी बदले

गेटमैन ने स्टेशन का फोन भी नहीं उठाया

बताया जा रहा है कि, फाटक से ट्रेनों के नजदीक आने से पहले ही स्टेशन द्वारा रात में गेटमैन से संपर्क करने के लिए कॉल किया था, लेकिन गेटमैन ने तब भी स्टेशन का कॉल अटेंड नहीं किया था, जिसके चलते पायलटों के पहले ही धीमी रफ्तार में ट्रेनें मौके से निकालने के निर्देश मिले थे। इसी वजह से यहां बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

Hindi News / Ashoknagar / रेलवे फाटक क्रास कर रही थी 40 यात्रियों से भरी बस, तभी दोनों तरफ से आ गई ट्रेनें, हैरान कर देगा वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.