जिस समय यात्री बस रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी, तब उसमें लगभग 40 यात्री सवार थे। इदर बस के बटरी के बीचो बीच आते ही फाटक पार करने के लिए गुजर रहे अन्य यात्रियों ने तेज तेज आवाजें लगाकर तुरंत चालक से बस पीछे लेने को कहा। इधर, चंद सेकंडों के लिए घबराए बस चालक तत्काल ही सूझबू दिखाई और बस को तुरंत पीछे लिया। यही नहीं, ट्रेक पर यात्रियों से भरी बस क्रॉस होती देख। ट्रेन के दोनों ड्राइवरों ने भी सूझबूझ का उदाहरण दिया और ट्रेनों में इरजेंसी ब्रेक लगाए, तब कहीं जाकर दोनों तरफ ट्रेनें मंदी होतो होते रुकीं और बस चालक को पीछे पलटने का मौका मिल सका।
राहगीरों ने बनाया वीडियो वायरल
इस घटनाक्रम में बड़ा हादसा होते-होते टल तो गया, लेकिन लोगों का गुस्सा सामने खड़े गेटमैन पर फूट पड़ा। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने गेटमैन की इस लापरवाही पर उसे खरी खोटी सुनानी शुरु कर दी। यही नहीं, दोनों ट्रेनों के पायलट और बस चालक भी उतरकर गेटमैन के पास आ गए और लापरवाही बरतने वाले गेटमैन को जमकर फटकार लगाई। यह भी पढ़ें- रेल यात्री ध्यान दें : रेलवे नें कैंसिल की भोपाल-बिलासपुर और नर्मदा एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें, कुछ के रूट भी बदले