scriptसोशल मीडिया पर गजब की पोस्ट! 10 हजार रुपए का इनाम दिला सकता है ये तोता | Ashoknagar Parrot Ashoknagar FOB Naveen Raghuvanshi | Patrika News
अशोकनगर

सोशल मीडिया पर गजब की पोस्ट! 10 हजार रुपए का इनाम दिला सकता है ये तोता

एमपी के अशोकनगर शहर का एक अजब-गजब मामला है। यहां सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आपके काम की भी हो सकती है। पोस्ट पढ़कर जहां कुछ लोग हैरान हो रहे हैं वहीं कई युवाओं को हजारों रुपए कमाने की भी सूझ रही है। पोस्ट में एक तोता पर ₹10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

अशोकनगरFeb 16, 2024 / 10:49 am

deepak deewan

tota.png

एमपी के अशोकनगर शहर का एक अजब-गजब मामला

एमपी के अशोकनगर शहर का एक अजब-गजब मामला है। यहां सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आपके काम की भी हो सकती है। पोस्ट पढ़कर जहां कुछ लोग हैरान हो रहे हैं वहीं कई युवाओं को हजारों रुपए कमाने की भी सूझ रही है। पोस्ट में एक तोता पर ₹10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

दरअसल शहर में एक घर से पालतू तोता गायब हो गया है। इससे परिवार दुखी है। परिवार ने वह तोता ढूंढ़ने या सूचना देने पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। इससे यह तोता शहर में चर्चा का कारण बना हुआ है।

यह भी पढ़ें—7.50 लाख कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, पेंशनर्स के लिए भी किया बड़ा प्रावधान

तोता गुमने का यह मामला शहर के एफओबी के पास का है। यहां रहने वाले नवीन रघुवंशी के घर में तोता पला हुआ था, लेकिन यह तोता कल गायब हो गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि तोता कहीं उड़कर चला गया या किसी ने चोरी कर लिया। लेकिन नवीन रघुवंशी ने इस तोते के गायब होने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सार्वजनिक की है।

उनका कहना है कि तोता परिवार के सभी सदस्यों से हिलमिल गया था। हम सभी भी उसे बहुत प्यार करते थे। वह हमारे परिवार के सदस्य की तरह था, लेकिन तोता गायब हो जाने से सभी को बहुत बुरा लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि हमारे परिवार का सदस्य ही कहीं चला गया है।

यही कारण है कि रघुवंशी परिवार बहुत देखी है। इसके साथ ही उन्होंने तोता लाकर देनेवाले को इनाम की घोषणा की है। उनका कहना है कि तोता को ढूंढने या फिर इसकी सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Hindi News/ Ashoknagar / सोशल मीडिया पर गजब की पोस्ट! 10 हजार रुपए का इनाम दिला सकता है ये तोता

ट्रेंडिंग वीडियो