अशोकनगर

MP Flood नेशनल हाइवे धंसा, पुल डूबने से यातायात बंद

अशोकनगर जिले में बारिश से आई आफत, तीन घंटे में ढाई इंच बारिश

अशोकनगरAug 06, 2021 / 11:22 am

deepak deewan

Ashoknagar Flood Ashoknagar Accident Ashoknagar Weather Report

अशोकनगर. प्रदेश में बारिश के कारण आई आफत का दौर जारी है। जहां ग्वालियर—चंबल अंचल बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है वहीं अन्य जगहों पर भी लगातार और तेज बरसात के कारण कई दिक्कतें पैदा हो रहीं हैं। जिले में बरसात परेशानी का सबब बन चुकी है। यहां नेशनल हाइवे पानी में डूब चुका है, हाईवे पर पुलिया धंसक गई है। हाईवे पर यातायात बंद है। इधर रात में राजघाट बांध के गेट भी खुल सकते हैं।
गुस्साए बाढ़ पीड़ित, कलेक्टर की गाड़ी पर पथराव, जान बचाकर भागे कलेक्टर-एसपी

जिले में शुक्रवार सुबह अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। कई घंटों की मूसलाधार बारिश के कारण जिलेभर में नदियां उफान पर आ गई, निचले इलाकों में पानी भर गया, गांव—कस्बों के कई रास्ते बंद हो गए। और तो और नेशनल हाईवे धंसक गया। जानकारी के अनुसार जिले में सुबह तीन घंटे में ढाई इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस कारण जिलेभर में नदियां उफना गई और कई रास्ते बंद हो गए।
मध्यप्रदेश में बाढ़- सिंध उतरी पर चंबल से बढ़ा खतरा, हजारों बेघर, एक-तिहाई फसल बर्बाद

तेज बरसात के कारण नेशनल हाइवे 346ए का बहादुरपुर स्थित 25 फिट ऊंचा पुल डूब गया। यहां अभी भी पुल से करीब डेढ़ फिट ऊपर पानी बह रहा है। इस वजह से नेशनल हाइवे बंद कर दिया गया है। इधर मुंगावली से चार किमी दूर ढुडैर गांव में नेशनल हाइवे की पुलिया धंसक गई. दुर्घटना की आशंका देख ग्रामीणों ने धंसके हिस्से पर पत्थर व कटीली झाड़ियां रखीं, ताकि वाहनचालक यहां से संभलकर कर निकलें।
Datia Live बारिश का कहर- सिंध नदी पर बने कई पुल ढहे

नदियों में आए उफान से मुंगावली-भोपाल, मुंगावली-पिपरई, अशोकनगर-पिपरई, कदवाया-ईसागढ़ मार्ग बंद हो चुके हैं। बहादुरपुर बस्ती में पानी भर गया है, लोग मकान-दुकान खाली करने में जुटे हैं। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। इकोदिया गांव के कई घरों में पानी भर गया है, अन्य कई गांवों में भी पानी भरने की सूचना है।
ashioknagar3_1.jpg
बारिश से जिले के कई तालाब के साथ बांध भी लबालब हो चुके हैं। बेतवा नदी के उफान पर होने से राजघाट बांध में रात में हर सेकेंड 55.53 लाख लीटर पानी पहुंच रहा था। बांध का जलस्तर दस घंटे में एक मीटर बढ़ चुका है। सुबह जिलेभर की नदियों के उफान पर आने से बेतवा नदी का इनफ्लो फिर से बढ़ा है ऐसे में रात में राजघाट बांध के गेट खुलने की संभावना है।

Hindi News / Ashoknagar / MP Flood नेशनल हाइवे धंसा, पुल डूबने से यातायात बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.