निर्माता कंपनी मेडॉक फिल्म्स की स्त्री-2 फिल्म की शूङ्क्षटग 10 जुलाई से शुरू होकर दो अगस्त तक चलेगी। अमर कौशिक निर्देशित हास्य-डरावनी फिल्म स्त्री-2 में राजकुमार राव, श्रद्धा कूपर, अपारशक्ति खुराना व पंकज त्रिपाठी मुख्य कलाकार हैं। चंदेरी लाइन प्रोड्यूसर राहुल यादव के मुताबिक फिल्म की टीम चंदेरी आ चुकी है। मां जागेश्वरी मंदिर से शूङ्क्षटग शुरू होगी। चंदेरी की गलियों, जागेश्वरी मंदिर, राजारानी महल, परेश्वर ताल व अन्य पर्यटक स्थलों पर शूङ्क्षटग होगी। वहीं जिनेंद्र जैन निप्पू के घर को भी शूङ्क्षटग के लिए लिया गया है, जिसे तैयार किया जा रहा है। एक जुलाई से चार अगस्त तक के लिए सभी होटलें बुक हो चुकी हैं।
युवाओं को मिल रहा काम
चंदेरी में हो रहीं फिल्म व वेब सीरिज की शूङ्क्षटग में कस्बे के युवाओं को भी काम मिल रहा है। स्थिति यह है कि हजामत वेब सीरिज में करीब 50 युवाओं को काम मिला, जिसमें कुछ को गार्ड का काम तो कुछ को भीड़ में एकत्रित होने व कई को छोटे-छोटे रोल भी मिले हैं। 20 जून से शुरू हुई यह शूङ्क्षटग अब समाप्त हो चुकी है। वहीं अन्य फिल्मों में भी युवाओं को काम मिल चुका है। इससे कस्बे के युवा भी अभिनय सीख रहे हैं। तो वहीं फिल्मों की शूङ्क्षटग से बाजार में दुकानदारों को भी लाभ होता है।