3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेतन न मिलने से नाराज युवक बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, एक घंटे किया हंगामा

- युवक का हंगामा: ट्रांसफार्मर पर चढ़ युवक चिल्लाया ट्रक ड्राईवर हूं वेतन नहीं दे रहा मालिक, पुलिस ने कहा हम दिलाएंगे, तब उतरा। - गनीमत रही कि जिस ट्रांसफार्मर पर युवक एक घंटे तक खड़ा रहा, उस क्षेत्र में कार्य चलने से बंद थी बिजली।

2 min read
Google source verification
वेतन न मिलने से नाराज युवक बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, एक घंटे किया हंगामा

वेतन न मिलने से नाराज युवक बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, एक घंटे किया हंगामा

अशोकनगर. मालिक ने वेतन नहीं दी तो गुस्साया युवक बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और एक घंटे तक हंगामा करता रहा। इससे लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी। युवक बार-बार चिल्लाकर कह रहा था कि वह आत्महत्या कर रहा है, हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे 20 मिनिट तक समझाया और भरोसा दिलाते हुए पुलिस ने कहा कि हम दिलाएंगे वेतन, इसके बाद ही युवक ट्रांसफार्मर से उतरा।

मामला शहर मेंविमानों के चबूतरा के पास स्थित बिजली ट्रांसफार्मर पर दिन में साढ़े तीन बजे की है। तायड़े कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय टिंकू ठाकुर पुत्र गुलाबसिंह शराब के नशे में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और चिल्लाने लगा कि वह ट्रक ड्राईवर है उसे ट्रक मालिक ने वेतन नहीं दी है। इससे वह आत्महत्या कर रहा है।

यह सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई और करीब एक घंटे तक हंगामा करता रहा। आसपास के लोगों का कहना है कि कई बार डायल 100 को सूचना दी, लेकिन डायल 100 नहीं पहुंची। हालांकि बाद में देहात थाना प्रभारी नरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाया। इससे बाद में टिंकू ठाकुर ट्रांसफार्मर से नीचे उतर गया।

क्षेत्र में थी बिजली कटौती, नहीं तो हो सकती थी घटना-
टिंकू ठाकुर आत्महत्या करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था, गनीमत रही कि उस क्षेत्र में बिजली का मरम्मत कार्य चलने से बिजली सप्लाई बंद थी। हालांकि काम पूरा होने के बाद बिजली चालू होने का समय हो गया था।

इससे जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिजली कंपनी को फोन लगाकर बिजली चालू न करने के लिए कहा। यदि बिजली चालू होती तो बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि उतरते समय तार पर लटकने की वजह से बिजली का एक तार भी टूट गया। बाद में बिजली कर्मचारियों ने तार को सुधारा।

अब पुलिस दर्ज करेगी प्रकरण-
आसपास के लोगों का कहना है टिंकू रात से यही पर बैठकर शराब पी रहा था और सुबह की शराब के नशे में ही मिला। ट्रांसफार्मर पर हंगामा करने की वजह से अब पुलिस टिंकू के खिलाफ प्रकरण दर्ज करेगी। ताकि आगे से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

टिंकू ट्रक ड्राईवर है, जिसे समझाईश देकर ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा गया। वह शराब के नशे में था। बिजली लाइन चालू होने का समय था, जैसे ही हमें जानकारी मिली तो बिजली कंपनी को लाइन चालू न करने के लिए कहा, इससे बिजली बंद रही। टिंकू के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
- नरेंद्र यादव, थाना प्रभारी देहात अशोकनगर