इन स्थानों पर स्व सहायता समूह करेंगे उपार्जन का कार्य जिले में 14 स्थान पर स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं उपार्जन का कार्य देखेंगे। जिनमें जैतहरी, हर्रा टोला राजेन्द्र ग्राम, सिवनी, पटना कला, सिंघौरा, नोन घटी, धीरू टोला, अमगवा, छिलपा, सकोला, दैखल, देवगवां में संचालित खरीदी केंद्र का संचालन स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं करेंगी, जिसकी तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है।
विभाग भी रखेगा नजर, पुरुष न करें दखलंदाजी स्व सहायता समूह को आवंटित उपार्जन केंद्र में महिलाओं की जगह उनके घर परिवार के पुरुष इसका संचालन तो नहीं कर रहे हैं, इस पर भी खाद्य विभाग के अधिकारी नजर रखेंगे । बीते वर्ष ऐसी शिकायत विभाग को प्राप्त भी हुई थी जिसके बाद इस बार विभाग इनकी लागातार मॉनिटरिंग करेगा। स्वसहायता समूहों को सौंपे गए खरीदी केंद्रों का संचालन महिलाओं के माध्यम से ही कराया जाएगा।
इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि खरीदी केंद्रों का ंसंचालन महिलाएं ही करें। कलेक्टर ने भी बैठक में इससे संबंधित निर्देश दिए थे। बालमेंद्र सिंह, जिला खाद्य अधिकारी