scriptपिपरिया बांध में मछली मारने गए दो युवक डूबे, दूसरे दिन मिले शव | Patrika News
अनूपपुर

पिपरिया बांध में मछली मारने गए दो युवक डूबे, दूसरे दिन मिले शव

अनूपपुर. कोतमा थानांतर्गत ग्राम जोगी टोला स्थित पिपरिया बांध में मछली मारने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम की है। जब युवक अपने घर पर नहीं पहुंचे तब परिजन उन्हें ढूंढने के लिए निकले। डैम के पास कपड़े और मोबाइल मिलने के बाद दोनों की तलाश शुरू की […]

अनूपपुरOct 20, 2024 / 12:34 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. कोतमा थानांतर्गत ग्राम जोगी टोला स्थित पिपरिया बांध में मछली मारने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम की है। जब युवक अपने घर पर नहीं पहुंचे तब परिजन उन्हें ढूंढने के लिए निकले। डैम के पास कपड़े और मोबाइल मिलने के बाद दोनों की तलाश शुरू की गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। जोगीटोला निवासी तुलसी केवट पिता मणिलाल केवट उम्र 25 वर्ष व कृष्णपाल सिंह गोंड पिता सुंदर सिंह उम्र 23 वर्ष शुक्रवार को 11 बजे जोगीटोला स्थित बांध में मछली मारने गए थे। बांध से जुड़े निकासी टनल के किनारे अपने कपड़े उतारकर मोबाइल रखकर जाल लगाकर मछली मार रहे थे। इसी बीच दोनों डूब गए। देर शाम तक जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोज खबर शुरू की। बांध के टनल के किनारे उनके कपड़े और मोबाइल मिले। टनल में डूबने की आशंका से परिजनों ने कोतमा थाने व 100 डायल को सूचना दी। 12 घंटे की तलाश के बाद मिले शव शुक्रवार की रात ही कोतमा पुलिस घटना स्थल पहुंची व एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी। देर रात पुलिस ने युवकों की तलाश शुरु की लेकिन युवकों का कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह 6 बजे से पुन: कोतमा पुलिस व एसडीआरईएफ व जल संसाधन विभाग के संयुक्त प्रयास से युवकों की तलाश शुरू की गई और दिन में 11 बजे बांध के उसी टनल से दोनों के शव बरामद हुए।
नहीं मिला शव वाहन मालवाहक से भेजा

घटनास्थल पर पहुंचे कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान, थाना प्रभारी सुंद्रेश मरावी की उपस्थिति में मौका पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भेजा गया। कोतमा नगर पालिका का शव वाहन खराब होने के कारण निजी मालवाहक से शव भेजा। घटना स्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन ग्रामीण मछली मारने के लिए यहां आते हैं। कोई सुरक्षा की व्यवस्था न होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। छोटे बच्चे भी यहां आते हैं।

Hindi News / Anuppur / पिपरिया बांध में मछली मारने गए दो युवक डूबे, दूसरे दिन मिले शव

ट्रेंडिंग वीडियो