स्थानीय लोगों को मिलेंगे रोजगार स्थानीय निवासी परेश केसरवानी ने बताया कि यदि इस स्थल का विकास पर्यटक स्थल के रूप में प्रशासन करें तो यहां पर स्थानीय लोगों के रोजगार के काफी अवसर प्राप्त होंगे। जिस तरह से अमरकंटक में प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए लोग पहुंचते हैं तो लोगों को रोजगार मिल रहा है। इसी तरह से इस स्थान का भी यदि विकास किया जाए तो अनूपपुर सहित आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
सड़क व अन्य व्यवस्थाओं की दरकार अनूपपुर निवासी विवेक बियानी ने कहा कि छीरापटपर में सड़क का अभाव है। कच्चे रास्ते से होकर लोग यहां पर पहुंचते हैं। यहां पर बारिश और धूप से बचाव के लिए शेड भी नहीं है। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था भी न होने की वजह से शाम होते ही यहां पर अंधेरा छा जाता है। यदि यह सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो जाए तो स्थानीय लोगों के साथ ही दूर-दराज से भी यहां लोग पहुंचने लगेंगे।
वन भूमि क्षेत्र में होने के कारण नहीं हो पा रहा है विकास छीरापटपर आरक्षित वन भूमि क्षेत्र में शामिल है। आर एफ 380 के अंतर्गत यह वन क्षेत्र आता है। इस वजह से धीरे-धीरे वन विभाग यहां लोगों का आवागमन बंद करा रहा है। आने जाने के रास्ते को गड्ढे खुदवा कर बंद कर दिया है। पूर्व में लोग यहां पर प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए पहुंचते थे वह भी बंद हो चुका है।
यदि यहां पर्यटन की संभावना होगी तो जानकारी लेकर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। महिपाल सिंह गुर्जर, सहायक कलेक्टर अनूपपुर