1 घंटे हुई ओलावृष्टि, मौसम हुआ सर्द
अमरकंटक में लगातार दोपहर 4 बजे से ओलावृष्टि शुरू हुई जो कई स्थानों पर आधे घंटे तो कुछ स्थानों पर 1 घंटे तक जारी रही। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम चरकुमर, गेडीआमा, समेत इस क्षेत्र के ग्रामों में बारिश होने के साथ ही 1 घंटे तक ओलावृष्टि हुई, जिससे फिजा में ठंड घुल गई और तापमान में भी खासा गिरावट दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें- बैल, भैंसे और घोड़े की ऐसी दौड़ अबतक नहीं देखी होगी, 25 हजार लोग देखने पहुंच गए, देखें वीडियो
पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है, जिसके कारण खेतों में लगी हुई गेहूं, मसूर, चना, अरहर तथा सब्जियां पत्थर के साइज के ओले गिरने से पूरी तरह से तबाह हो गई। गेहूं की फसल पर ओलावृष्टि की मार सबसे ज्यादा पड़ी है जिसके कारण गेहूं की फसल पूरी तरह से खराब हो गई।