ग्रामीण छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित नगर पालिका ने बसों का रूट चार्ट भी तय कर दिया है। मझौली, उमर्दा, तरसिली, कोठी, क्योंटार, बहेरा बांध, भगता, सोमना, लोहसरा, सीएलके स्कूल, बस स्टैंड तथा ओवरब्रिज से होकर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय पहुंचाने की व्यवस्था इसमें की गई है। इसके लिए दो बसों का संचालन किया जाना है। एक बस लाने का कार्य करेगी तो दूसरी बस ले जाने का कार्य। अटल बस सेवा का संचालन आउटसोर्स कर्मचारी करेंगे जिसका टेंडर नगर पालिका ने जारी कर दिया है। ठेकेदार निर्धारित होने के बाद वह संचालन शुरू करेगा। दोनों ही बसों में ड्राइवर तथा क्लीनर की नियुक्ति आउटसोर्स के माध्यम से ही की जानी है।
रजिस्ट्रेशन नंबर न होने से परमिट भी अटका नगर पालिका में खरीदी गई बस का रजिस्ट्रेशन नंबर अभी तक नहीं आ पाया है। परमिट नहीं बन पाने की वजह से इसका संचालन बीते एक माह से नहीं हो पा रहा है। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी इसका संचालन होना है जिसके कारण बिना परमिट के संचालन नहीं किया जा सकता है जिसको देखते हुए नगर पालिका ने रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद परमिट के लिए आवेदन किया है।
रजिस्ट्रेशन और वाहन नंबर नहीं मिल पाने के कारण परमिट नहीं बन पाया है। परमिट बनने के बाद बस का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। – पवन साहू, सीएमओ बिजुरी