संग्रहालय के लिए किया पत्राचार जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि पुरातत्व संरक्षण विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में पूर्व में पत्राचार किया गया था। इसके साथ ही लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है जिसमें उन्होंने अनूपपुर जिले में आकर यहां के पुरातात्विक संपदा को देखने के बाद यह निर्णय लेंगे कि यहां संग्रहालय प्रारंभ किया जा सकता है या नहीं।
जैतहरी विकास खंड के कोलमी छुलकारी में रखीं दर्जनों मूर्तियां जैतहरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोलमी छुलकारी में देवी चौरा में दर्जनों की संख्या में पुरातत्व महत्व की मूर्तियां रखी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वजों के समय मूर्तियां खेतों की खुदाई के दौरान प्राप्त हुई थी जिसके बाद से इन्हें स्थानीय देव स्थल में रख दिया गया था और लगातार इनकी पूजा ग्रामीण कर रहे हैं। मूर्तियां कितनी पुरानी हंै और पुरातत्व महत्व से कितनी महत्वपूर्ण हैं इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है।
ग्राम भाद में वर्षों से लोग कर रहे पूजा अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भाद में दूआरी बाबा धार्मिक स्थल में कई दशक पूर्व खुदाई के दौरान मूर्तियां प्राप्त हुई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने इन मूर्तियों को गांव के ही धार्मिक स्थल में रखकर इसकी पूजा शुरू कर दी। गांव के लोग बीते कई पीढिय़ों से इनकी पूजा करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि सूचना देने के बाद भी आज तक इन मूर्तियों की किसी ने सुध नहीं ली। यदि विशेषज्ञ निरीक्षण करें तो जिले की संस्कृति और पुरातात्विक रूप से इसके महत्व की जानकारी हो पाएगी। साथ ही इनका संरक्षण भी हो सकेगा।
यह संबंध में पुरातत्व विभाग जबलपुर और रीवा के अधिकारियों से पत्राचार एवं संवाद किया गया था। वह जल्द ही जिले का भ्रमण करेंगे इसके बाद ही तय हो पाएगा कि यहां संग्रहालय प्रारंभ किया जाएगा या नहीं। दिलीप पांडे, डिप्टी कलेक्टर अनूपपुर