अनूपपुर

हर 15 दिन में कलेक्टर करेंगे ब्रिज निर्माण की समीक्षा, लापरवाही मिलने पर लगेगा जुर्माना

अनूपपुर. जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य के संबंध में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने रेलवे के अधिकारियों तथा सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने रेलवे ठेकेदार को निर्धारित अवधि 30 जून 2025 तक व सेतु निगम को 1 जनवरी […]

अनूपपुरOct 11, 2024 / 12:21 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य के संबंध में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने रेलवे के अधिकारियों तथा सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने रेलवे ठेकेदार को निर्धारित अवधि 30 जून 2025 तक व सेतु निगम को 1 जनवरी 2025 तक की समय-सीमा में कार्य की पूर्णता व कार्यों की प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराने के निर्देश रेलवे एवं ब्रिज निगम के अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में रेलवे के ठेकेदार की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई तथा कार्य विलंब होने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। रेलवे ठेकेदार को 7 दिवस के भीतर उपस्थित होकर वस्तुस्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए रेलवे एवं सेतु निगम के ठेकेदारों को पब्लिक न्यूसेन्स के तहत धारा 133 का नोटिस एसडीएम को जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित हो, लापरवाही व शिथिलता पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। प्रत्येक 15 दिवस में बैठक कर निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। आगामी बैठक 24 अक्टूबर को होगी। उसके पूर्व कार्यों में आवश्यक प्रगति परिलक्षित होनी चाहिए।
बायपास रोड का कार्य 15 दिन में शुरू करें
बैठक में रेलवे न्यायालय भवन के लिए एस्टीमेट तैयार करने तथा विधि-विधायी विभाग से बजट की मांग के संबंध में रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में रेलवे ओवर ब्रिज छुलहा से ग्राम छुलहा पहुंच मार्ग का कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ करने के निर्देश भी कलेक्टर ने रेलवे अधिकारियों को दिए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अनूपपुर बायपास सड़क का कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए 15 दिवस में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार द्वारा अगर कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाता है, तो टेन्डर निरस्त करने की कार्रवाई करें। बैठक में रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के सदस्यों ने फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के वस्तुस्थिति के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, प्रभारी एसडीएम अनूपपुर अजीत तिर्की, तहसीलदार, रेलवे, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
फ्लाई ओवर निर्माण कार्य का लिया जायजा
कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने गुरूवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने फ्लाईओवर ब्रिज की गुणवत्ता एवं प्रगति के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी सेतु को निर्देश दिए कि रेलवे द्वारा अपना कार्य कराया जा रहा है, सेतु विभाग से संबंधित कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें तथा निर्धारित मापडंडों के अनुसार कार्य कराया जाए। कलेक्टर ने ब्रिज के निर्माण सामग्रियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Anuppur / हर 15 दिन में कलेक्टर करेंगे ब्रिज निर्माण की समीक्षा, लापरवाही मिलने पर लगेगा जुर्माना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.