ये है मामला
कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए शासन से संचालित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जिले में 2853 छात्र-छात्राओं को अभी तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल पाई है। 1 अप्रेल से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने वाला है, इसके बावजूद अभी तक छात्र-छात्राओं को बीते वर्ष की छात्रवृत्ति राशि नहीं मिली है। छात्रवृत्ति दिए जाने को लेकर के लगातार नोटिस और कारण बताओ सूचना पत्र जारी होने के बावजूद विद्यालय के प्राचार्य इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिसके कारण शासकीय विद्यालयों में अध्यनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों को यह राशि समय पर नहीं मिल पाई।दर्ज कर दिए गलत खाते
शासकीय विद्यालय में कार्यरत प्राचार्य की मनमानी का हालत यह है कि जिन छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति की जानकारी दर्ज कर ली गई उन्हें भी गलत खाता नंबर दर्ज कर दिए जाने के कारण यह राशि प्राप्त नहीं हो पाई। अनूपपुर विकासखंड में44, पुष्पराजगढ़ में 107, जैतहरी में 155, कोतमा में 108 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनके गलत खाता नंबर दर्ज कर दिए जाने के कारण आज तक उन्हें छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान विभाग से नहीं मिल पाया।लगातार जारी है प्राचार्यों की लेट लतीफी
मार्च महीने में बजट सत्र बीतने को है और अधिकारी लगातार जल्द से जल्द सभी भुगतान पूर्ण करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे हैं। इसके बावजूद विद्यालय प्राचार्य इसको लेकर के बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। जहां लगातार सूचना और नोटिस दिए जाने के बावजूद छात्रवृत्ति का भुगतान किए जाने को लेकर के उनकी लापरवाही का असर संबंधित छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है जो की इस परेशानी को लेकर के लगातार विद्यालय के चक्कर काट रहे हैं। जिन छात्र-छात्राओं के मामले पेंडिंग है, उनमें आधार, समग्र एवं स्कूल के अभिलेखों में अलग-अलग स्पेलिंग दर्ज होने के कारण परेशानी हो रही है। जिन छात्र-छात्राओं के भुगतान फेल हुए हैं उनके खातों में डीबीटीएल और एनपीसीआई एक्टिव ना होने के कारण भुगतान फेल हुए हैं। आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से भुगतान नहीं किया जा सका है।
टीआर आर्मो, जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर