अनूपपुर

सोन नदी में डूबा किशोर, देर शाम मिला शव

गया था नहाने

अनूपपुरJun 16, 2019 / 02:26 pm

amaresh singh

सोन नदी में डूबा किशोर, देर शाम मिला शव

अनूपपुर/जैतहरी। जैतहरी थानांतर्गत क्योंटार गांव स्थित सोननदी पर बने हिन्दुस्तान पावर प्लांट की डैम के पास नहाने के दौरान ११ वर्षीय किशोर अंकुश यादव पिता रमाशंकर यादव की डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई जा रही है। जहां किशोर के डूबने की सूचना पास नहा रहे अन्य लोगों ने परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को शाम में बाहर निकाला। किशोर का शव मिलने के बाद गांव में मायूसी छा गई। परिजन घाट पर ही रोने लगे। बताया जाता है कि किशोर सोननदी पर बने डैम में गहरी पानी में नहाने के दौरान उतर आया था, जिसमें सम्भावना है कि उसमें उसकी मौत हो गई।

तालाब को संवारने उठे सैकड़ों हाथ, मां कंकाली सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान, देखें वीडियो


सबकी भर आई आंखे
पुलिस ने शनिवार को किशोर का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के दौरान उस समय सबकी आंखे भर आई जब परिजन रोने लगे। आस-पास खड़े ग्रामीण तथा रिश्तेदार हिम्मत बढ़ाते रहे लेकिन परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। इससे सभी भावुक हो उठे।

इन राशि वालों को धन लाभ की संभावना, विवाद से बचकर रहें

डूबने की बढ़ रही घटनाएं

सोन नदी में कई युवक व किशोरों की डूबने से मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि अवैध खनन के चलते नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। इसमें जाने के बाद कोई बाहर नहीं निकल पाता है।

FATHER,S DAY: पिता की मौत के बाद खेलने की उम्र में खाकी वर्दी के साथ बड़ी जिम्मेदारी

छात्राओं के लिए होम साइंस का सपना अधूरा, कॉलेज के अभाव में प्रत्येक वर्ष हजारों छात्राएं शिक्षा से होती है वंचित

 

 

Hindi News / Anuppur / सोन नदी में डूबा किशोर, देर शाम मिला शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.