सुविधा सिर्फ दिखावा महाविद्यालय के छात्र सचिन पटेल ने बताया कि विद्यार्थियोंं के लिए बस सुविधा का संचानल सिर्फ दिखावा है। वास्तव में छात्र-छात्राओं को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आज भी विद्यार्थी पैदल, या फिर ऑटो से कॉलेज पहुंचने के लिए मजबूर हैं।
बढ़ाया जाए फेरा छात्र जयकरण चर्मकार ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा सिर्फ दो पाली में बस का संचालन किया जा रहा है जिसके कारण अधिकांश छात्र-छात्राओं को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको देखते हुए महाविद्यालय प्रबंधन बस के फेरे बढ़ाने चाहिए।
समय निर्धारण गलत छात्र लवकुश कुमार चंदेल ने कहा कि बस का जो टाइम टेबल निर्धारित किया गया है, वह सही नहीं है। 6.30 बजे रेलवे स्टेशन से बस शहर के चक्कर लगाकर 8 बजे डेढ़ घंटे के बाद महाविद्यालय पहुंचेगी। ऐसे में कौन छात्र अपना समय बर्बाद करना चाहेगा।
नहीं मिल रहा लाभ छात्र राहुल पटेल ने बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन बस के संचालन के लिए कोई बेहतर व्यवस्था नहीं बन पा रहा है। यदि व्यवस्थित रूप से सभी संकाय के विद्यार्थियों की सुविधानुसार इसका टाइम टेबल बनाया जाए तो यह ज्यादा कारगर साबित होगा
बस का संचालन महाविद्यालय की कक्षाओं के अनुरूप किया जा रहा है। हर स्टॉपेज पर 10 से 15 मिनट निर्धारित किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राएं इससे लाभान्वित हो सके।
जेके संत, प्राचार्य पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज अनूपपुर