अनूपपुर

अजीबो गरीब बीमारी : बच्ची की आंख से आंसू के साथ निकल रहे ‘पत्‍थर’, एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

15 साल की बच्ची के घर वालों का दावा है कि, बच्ची की आंखों से आंसू के साथ साथ एक प्रकार के पत्थर जैसे दिखने वाले कंकर निकल रहे हैं।

अनूपपुरAug 24, 2023 / 08:25 pm

Faiz

अजीबो गरीब बीमारी : बच्ची की आंख से आंसू के साथ निकल रहे ‘पत्‍थर’, एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक 15 साल की बच्ची के घर वालों का दावा है कि, बच्ची की आंखों से आंसू के साथ साथ एक प्रकार के पत्थर जैसे दिखने वाले कंकर निकल रहे हैं। हालांकि, मामला सामने आने के बाद नेत्र विशेषज्ञ परिवार के इस दावे पर यकीन नहीं कर रहे हैं। लेकिन, गुरुवार को शहर में स्थित जिला अस्पताल में हैरतअंगेज मामला सामने आया है।

 

आपको बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाली कोतमा तहसील के ग्राम निमहा में रहने वाले उत्तम सिंह की 15 वर्षीय बेटी सरस्वती की आंख से लगातार आंसू बह रहे हैं। यही नहीं, परिवार का ये भी दावा है कि, उसकी आंख से कंकर भी निकल रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- आधी रात को पब में चला अश्लील बेले डांस, बाहर सड़क पर नशे में धुत बैठी मिली पुलिस, दोनों वीडियो वायरल


आंख से निकल रहे हैं पत्थर!

बताया जा रहा है कि, बच्ची पिछले दो सप्ताह से आंख आने की समस्या से जूझ रही है। बच्ची के पिता उत्तम सिंह का दावा है कि, पिछले 5 दिनों से उसकी आंख से आंसू और कीचड़नुमा पदार्थ तो निकल ही रहा है। साथ ही, अंगूठी में पहनने वाले पत्थर के समान कंकर भी निकल रहे हैं। फिलहाल, मामला संज्ञान में आने के बाद खुद अनुपपुर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उक्त बालिका को अस्पताल बुलवाया है।

 

यह भी पढ़ें- झूठा प्रकरण दर्ज न करने के बदले आरक्षक ने मांगी थी 10 हजार रिश्वत, दूसरी किस्त लेते रंगेहाथ गिरफ्तार


चिकित्सकों ने पतथर निकलने की घटना को नकारा

वहीं, मामले को लेकर जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जनक सारीवान बच्ची के उपचार में जुटे हैं। उनका कहना है कि, 45 मिनट तक जांच के दौरान पत्थर निकालने जैसी कोई अनोखी बात सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि, बच्ची सिर्फ आई फ्लू की समस्या से ग्रस्त है। यही कारण है कि, उसकी आंख से आंसू के साथ कीचड़नुमा पदार्थ निकल रहा है। आई फ्लू होने पर ये एक सामान्य बात है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि, बच्ची के खून और अन्य जांच कराई जा रही है, जिसकी रिपोर्ट कल तक आ जाएगी। जांच के बाद ऐसे दावे से और स्पष्ट हो पाएगा जो वीडियो सामने आ रहा है उसे पर तात्कालिक रूप से यकीन नहीं किया जा सकता। साथ ही, बच्ची को कुछ दिन बाद दोबारा बुलाकर स्थिति जानने की बात भी कही है।

Hindi News / Anuppur / अजीबो गरीब बीमारी : बच्ची की आंख से आंसू के साथ निकल रहे ‘पत्‍थर’, एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.