90520 हेक्टेयर का लक्ष्य, 49 हजार 260 में हुई बोनी कृषि विभाग ने इस वर्ष रबी फसल के अंतर्गत जिले भर में 90 हजार 520 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोनी का लक्ष्य रखा है जिसमें अभी तक 49 हजार 260 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ही फसल की बोनी हो पाई है। जिले में कुल 11 हजार 789 किसान है जो रबी फसल की खेती कर रहे हैं। बीते वर्ष जिले में 89 हजार 910 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोनी किसानों ने की थी। रबी की फसल के अंतर्गत सबसे ज्यादा मसूर की खेती जिले में की जा रही है।
उर्वरक की यह है स्थिति जिले में वर्तमान समय में उर्वरक का भंडारण लक्ष्य के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में किया गया है लेकिन डीएपी की कमी से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर किसान डीएपी उर्वरक का ही उपयोग कृषि कार्य में करते हैं, लेकिन इसका पर्याप्त मात्रा में भंडारण अभी तक नहीं हो पाया है तथा लगभग 450 मेट्रिक टन डीएपी की कमी मांग के अनुरूप बनी हुई है। यूरिया लक्ष्य 1200 भंडारण 1523, डीएपी लक्ष्य 800 भंडारण 367, सुपर फास्फेट लक्ष्य 100 भंडारण 194, पोटास लक्ष्य 50 भंडारण 87, एनपीके लक्ष्य 530 भंडारण 630.