अनूपपुर

विद्युत लाइन शिफ्टिंग में पाइपलाइन टूटी, चार दिनों से जल आपूर्ति बाधित

शिकायत के बाद भी नहीं किया सुधार, टैंकर से की जा रही जलापूर्ति

अनूपपुरMar 10, 2025 / 12:02 pm

Sandeep Tiwari

नगर के वार्ड क्रमांक 9 में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान नगर पालिका की पाइपलाइन टूट जाने से वार्ड वासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 9 में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन शिफ्ट किए जाने का कार्य करने के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा है। खुदाई के दौरान पेयजल सप्लाई पाइपलाइन टूट गई। बीते चार दिनों से वार्ड के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी के मौसम में इस तरह की लापरवाही से वार्ड वासी काफी परेशान हैं। उन्होंने नगर पालिका से संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने के साथ ही जल्द से जल्द पाइपलाइन सुधार कार्य कराने की मांग की है। अब तक सुधार कार्य नहीं हो सका है। पाइप लाइन टूटने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है। पाइपलाइन तोड़े जाने के बाद चार दिन का समय बीत रहा है लेकिन नगर पालिका कर्मचारी इसके सुधार कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। अब तक ना तो इसमें कोई सुधार किया है और ना ही व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए कोई इंतजाम किए गए हैं। इनका कहना है।

बूंद बूंद पानी को वार्डवासी मोहताज वार्ड वासी

आकाश चंद्र जायसवाल ने बताया कि विद्युत विभाग के ठेकेदार की लापरवाही के कारण चार दिनों से वार्ड वासी बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हैं। उन्होंने नगर पालिका से पाइपलाइन सुधरवाने की मांग की लेकिन अभी तक सुधार का कार्य नहीं कराया गया है।

सैकड़ों की आबादी हो रही परेशान

बड़वासी नरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पाइपलाइन टूटने की वजह से वार्ड के लगभग 80 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन सिर्फ एक टैंकर ही दिया जा रहा है जिससे सभी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
पेयजल पाइप लाइन तोडऩे पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, जल्द ही पाइपलाइन का सुधार करा दिया जाएगा।

भूपेंद्र सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर

Hindi News / Anuppur / विद्युत लाइन शिफ्टिंग में पाइपलाइन टूटी, चार दिनों से जल आपूर्ति बाधित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.