scriptआदिवासी कला व संस्कृति को संरक्षित करने यहां बन रहा म्यूजियम | Museum being built to preserve tribal art and culture | Patrika News
अनूपपुर

आदिवासी कला व संस्कृति को संरक्षित करने यहां बन रहा म्यूजियम

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना के तहत पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे आवास..

अनूपपुरOct 22, 2022 / 09:24 pm

Shailendra Sharma

anuppur.jpg

अनूपपुर. आदिवासी कला संस्कृति के लिए मशहूर पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम बीजापुरी नंबर 1 में शासन द्वारा कलाकृति को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। यहां आदिवासी कला एवं संस्कृति तथा उनके रहन-सहन की झलक लोगों को देखने को मिलेगी। इसका निर्माण शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में यह संग्रहालय बनकर तैयार हो जाएगा। जहां दूर-दूर से लोग आदिवासी कला संस्कृति एवं उनके रीति-रिवाजों को जानने के लिए पहुंचेंगे।आदिवासी कला एवं संस्कृति के लिए ग्राम बीजापुरी नंबर 1 मशहूर है। काष्ठ कला के साथ ही, गुदुम्ब नृत्य एवं वादन में बीते वर्ष ही यहां के कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था। गांव के कलाकारों ने अब तक दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। गांव में 30 लाख रुपए की लागत से पर्यटन विभाग द्वारा आदिवासी कलाकृति एवं धरोहर को संरक्षित करने के लिए संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। सबसे खास बात यह है कि इसके निर्माण में स्थानीय कलाकार ही अपनी कलाकृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

पर्यटकों को आकर्षित करने बनाया जाएगा होम स्टे
पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन दोनों के संयुक्त प्रयास से यहां होम स्टे योजना के तहत पर्यटकों के लिए आवासीय गृह भी बनाए जाएंगे। शुरुआती रूप में यहां 6 होम स्टे आवास का निर्माण किया जाएगा। पर्यटकों के रुझान को देखते हुए इसे और बढ़ाया जाएगा। इससे यहां रुककर पर्यटक यहां की नैसर्गिक सुंदरता को देख सकें। अमरकंटक से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्यटन की संभावना है जिसको देखते हुए शासन के द्वारा इन क्षेत्र में भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विकल्प प्रदान करते हुए बीजापुरी नंबर 1 को पर्यटन हब के रूप में विकसित करते हुए यहां संग्रहालय के साथ ही पर्यटकों के रहने के लिए होम स्टे बनाया जा रहा है।

Hindi News / Anuppur / आदिवासी कला व संस्कृति को संरक्षित करने यहां बन रहा म्यूजियम

ट्रेंडिंग वीडियो