अनूपपुर

चार साल पूर्व बने नए बस स्टैंड का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया लोकार्पण, उपलब्ध होगी यात्री सुविधाएं

पहली बार बसों का हुआ परिचालन:पहले दिन आधा दर्जन से अधिक बसों का हुआ परिचालन, नगरवासियों ने जताई खुशी

अनूपपुरDec 15, 2020 / 11:56 am

Rajan Kumar Gupta

चार साल पूर्व बने नए बस स्टैंड का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया लोकार्पण, उपलब्ध होगी यात्री सुविधाएं

अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी में आखिरकार नए बस स्टैंड का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के द्वारा सोमवार को किया गया। सुबह नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक, सीएमओ, सहित नगरपरिषद के पार्षद, गणमान्य नागरिकों ने फीता काटकर बस स्टैंड के संचालन का शुभारम्भ किया। इस मौके पर दिनभर में दर्जनभर बड़ी यात्री बसों सहित दर्जन से अधिक छोटी ऑटो व जीप सवारी गाडिय़ों का परिचालन हुआ। यात्री भी नए बस स्टैंड से होने वाले परिचालन की सूचना में बस स्टैंड पहुंचकर आगे का सफर तय किया। सुबह हुए उद्घाटन मौके पर पहली बस बिजुरी-मनेन्द्रगढ़ के लिए रवाना हुई। बस स्टैंड के शुभारम्भ होने और स्थायी प्रतीक्षालय मिलने से नगरवासियों सहित यात्रियों में खुशी का माहौल बना रहा। इससे पूर्व यात्रियों को सडक़ किनारे बसों का इंतजार करना पड़ता था। यात्रियों की समस्या पर पत्रिका ने लगातार खबरों के माध्यम से इसपर नगर और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिस समस्या को संज्ञान में लेते हुए नपा ने पूर्व में निर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण करते हुए बसों का ठहराव बस स्टैंड में कराया है।
बॉक्स: शुलभ कॉम्प्लेक्स व पेयजल व्यवस्था जल्द होगी
लोकार्पण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि जल्द ही बस स्टैंड में यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसमें शुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण तथा पेयजल के टैंकर लगाए गए हैं। जल्द ही पेयजल की स्थायी व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके साथ ही तत्कालिक व्यवस्था के लिए बस स्टैंड परिसर में चलित टॉयलेट लगाए गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही बस स्टैंड परिसर में शुलभ कॉम्प्लेक्स तथा रेन बसेरे का निर्माण कराया जाएगा। बस स्टैंड के प्रारंभ होने से नगर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी। जिसके लिए नपा द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किया गया है।
———————————————

Hindi News / Anuppur / चार साल पूर्व बने नए बस स्टैंड का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया लोकार्पण, उपलब्ध होगी यात्री सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.