मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश हो रही है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर में लैंडस्लाइड होने से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते मार्ग पर कई ट्रक फंस गए हैं। राजेंद्रग्राम-अमरकंटक को जोड़ने वाले किरर मार्ग पर रिटेनिंग वॉल सहित पूरी सड़क ही बह गई है। प्रशासन ने इसके बाद यहां से आवाजाही पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है।
बारिश के कारण अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र से होकर शहडोल और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले सिंहपुर-शहडोल-तुलरा मार्ग बंद हो गया है. इस मार्ग में तुलरा से करीब 5 किलोमीटर आगे लैंड स्लाइड हुआ है। इसके चलते रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर सीधे सड़क पर आ गिरे हैं। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। इसके चलते यहां खासे वाहन फंसे हुए हैं।
अब छत्तीसगढ़ की ओर आने वाले वाहनों को शहडोल से डायवर्ट कर दिया गया है। इसके कारण अनूपपुर और अमरकंटक आने वाले लोगों को खासी लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। सरई और तुलरा मार्ग पर आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि भूस्खलन की आशंका के कारण किरर घाट-राजेंद्रग्राम मार्ग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। राजेंद्रग्राम-अमरकंटक आने वाले यात्रियों को जैतहरी होकर बैहार घाट से राजेंद्रग्राम को जोड़ने वाले मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।