
MP NEWS: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां अपने बेटे को यमराज से लड़कर वापस ले आई ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दरअसल मां की साड़ी का फंदा बनने के कारण 5 साल का मासूम बच्चा बेसुध होकर गिर गया था। घर के आंगन में बेसुध पड़े बेटे के पास मां पहुंची तो देखा कि बेटे की सांसें थम चुकी थीं लेकिन इसके बाद मां ने जो किया उससे बच्चे की सांसें लौट आईं और अब उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
घटना अनूपपुर के संजयनगर की है जहां रहने वाली पिंकी कुशवाहा नाम की महिला के तीन बच्चे हैं। सबसे छोटा बेटा 5 साल का है जिसका नाम शिवांश है। शिवांश घर के आंगन में सूख रही मां की साड़ी से खेल रहा था। इसी दौरान साड़ी का फंदा उसके गले में फंस गया और फंदा कसने से बेसुध होकर आंगन में ही गिर गया। मां पिंकी की नजर जब शिवांश पर पड़ी तो वो भागकर उसके पास पहुंची। बेटे को हिलाया डुलाया लेकिन देखा कि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी।
बेटे शिवांश को बेसुध देखने के बाद पिंकी ने अपने होश से काम लिया और तुरंत बेटे शिवांश के मुंह में मुंह लगाकर अपने मुंह से सांसें देने लगी। कुछ देर तक मां ने बेटे को सीपीआर दिया तो शिवांश की सांसें फिर से लौट आईं। बेटे के शरीर में हरकत हुई और उसकी सांसें चलने का एहसास होते ही मां पिंकी बेटे को लेकर अस्पताल पहुंची जहां अब शिवांश की हालत खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है। मां पिंकी ने बताया कि उसने ये सब मोबाइल पर देखा था और वही जानकारी उसके बेटे के लिए जीवनदायिनी बन गई।
Updated on:
23 Nov 2024 07:17 pm
Published on:
23 Nov 2024 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
