अनूपपुर

घर के सदस्य मनाने गए पिकनिक, दरवाजा तोड़ चोर चुरा ले गए लाखों नगदी व जेवरात

दिनदहाड़े चोरी से सहमे वार्डवासी, शाम को थाने में दर्ज कराई शिकायत

अनूपपुरJan 16, 2021 / 05:54 pm

Rajan Kumar Gupta

घर के सदस्य मनाने गए पिकनिक, दरवाजा तोड़ चोर चुरा ले गए लाखों नगदी व जेवरात

अनूपपुर। कोतमा पुलिस अनुविभागीय क्षेत्र के भालूमाड़ा, कोतमा, बिजुरी, और रामनगर में चोरों ने चोरी की लगातार घटनाओं को अंजाम देकर स्थानीय नागरिकों की रात की नींद छींन ली है। वहीं पुलिस की कमजोरी का फायदा उठाते हुए चोर अब दिन दहाड़े भी चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसी ही घटना जमुना कॉलरी स्थित क्र्वाटर नम्बर सी २०३ में घटी। जहां चोरो ने दिन के उजाले में घर का दरवाजा तोडक़र घर के अंदर से लाखों की नगदी और जेवरात चुरा ले गए। बताया जाता है कि गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर भालूमाड़ा थाना क्षेत्र जमुना कॉलरी निवासी रामकिशोर के घर के सदस्य सुबह ११ बजे पिकनिक मनाने अमरकंटक स्थित कपिलधारा गए हुए थे। जहां से शाम ६ बजे जब अपने घर आए तो देखा की घर के आगे का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर देखा तो आलमारी व बक्से टूटे पड़े थे। घर के आलमारी में रखी 50 हजार की नगदी के साथ 5 लाख के सोने चांदी के जेवरात गायब है। परिजनों का कहना है कि क्वार्टर के चंद दूरी पर ही दुकान सहित अन्य मकान भी है। लेकिन चोरी की घटना घटी। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
————————————–

Hindi News / Anuppur / घर के सदस्य मनाने गए पिकनिक, दरवाजा तोड़ चोर चुरा ले गए लाखों नगदी व जेवरात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.