अनूपपुर

दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाना मिर्ची को पड़ा भारी, शराब पिलाकर कर दी हत्या

कुरजा रोड मैदान में हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुरApr 02, 2024 / 11:42 am

shubham singh

Making fun of friends’ poverty cost Mirchi dearly, she murdered him after drinking alcohol

अनूपपुर. बिजुरी थाना अंतर्गत कुरजा रोड मैदान में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या मृतक के दोस्तों ने ही की थी। होली की पार्टी के नाम पर मृतक को बिजुरी लाया गया, जहां शराब पिलाने के पश्चात सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का कहना है कि दोस्तों के साथ मारपीट करने के साथ ही पैसे का रुआब दिखाकर मृतक बेज्जती करता था। गौरतलब है कि बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 मार्च की रात को कुरजा रोड मैदान में अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया था। जिसकी शिनाख्त सूर्यनारायण उर्फ मिर्ची कोल पिता कोमला कोल उम्र 20 वर्ष निवासी ठोडहा थाना कोतमा के रूप में हुई। सोमवार की शाम बिजुरी थाना में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, एसडीओपी कोतमा वीपी सिंह, थाना प्रभारी विकास सिंह ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए बताया कि धारा 302, 201 का अपराध दर्ज करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी दुर्योधन विश्वकर्मा पिता मंगलू विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष, वीरान प्रसाद कोल पिता रामस्वरूप कोल उम्र 24 वर्ष, उमेश उर्फ छोटू कोल पिता रामस्वरूप कोल उम्र 20 वर्ष, मदन चौधरी पिता लाल प्रसाद चौधरी उम्र 28 वर्ष, राकेश चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र 20 वर्ष सभी निवासी ग्राम ठोडहा थाना कोतमा को उठाया था, पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली।
सामान भी जब्त किया
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल सहित दस्तावेज व मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है तथा आरोपियों गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी दुर्योधन विश्वकर्मा के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 363, 366 ,376 तथा 379 का अपराध पूर्व में पंजीबद्ध है। मामले में एडीजी के द्वारा 30000 का इनाम घोषित किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा सुंद्रेश मरावी, थाना प्रभारी रामनगर अमर वर्मा, थाना प्रभारी भालूमाडा राकेश कुमार, उप निरीक्षक सुमित कौशिक, थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह, उपनिरीक्षक सोनी सिंह परस्ते, यूएन मिश्रा, प्रदीप अग्निहोत्री, उदय प्रजापति ,कमलेश तिवारी, कमलेश शुक्ला, रवि करण पयासी, विपिन बिहारी राय, लक्ष्मण डांगी नरेंद्र जाट, देवेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र यादव, रवि सिंह, अनिल मरावी एवं साइबर सेल के राजेंद्र अहिरवार, संतोष यादव, राजदेव सिंह, राकेश चौहान शामिल रहे।
पैसों का रुआब दिखाना बना हत्या का कारण
आरोपियों ने बताया कि मृतक मिर्ची उर्फ सूर्यनारायण कोल अपने पैसे का रुआब दिखाया करता था तथा अपने दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाता था जिससे सभी आरोपी मृतक से रंजिश रखते थे। 25 मार्च को आरोपी छोटू उर्फ उमेश कोल के साथ मारपीट का मजाक बनाया गया इसके साथ ही मृतक सूर्यनारायण के सामने उसके जीजा आनंद के द्वारा छोटू उर्फ उमेश कोल के साथ मारपीट की गई। जिससे नाराज होकर आरोपियों ने मृतक की हत्या करने की योजना बनाई और सुनसान जगह पर लाकर लकड़ी, रॉड, पत्थर और ईटों के साथ ही बियर की बोतल से गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी।

Hindi News / Anuppur / दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाना मिर्ची को पड़ा भारी, शराब पिलाकर कर दी हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.