अनूपपुर

पुष्पराजगढ़ जनपद के सामुदायिक स्वच्छता परिसर में ताले, लोग खुले में शौच के लिए मजबूर

पुष्पराजगढ़. जनपद के ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जरूरत के मुताबिक सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण कराया गया है। कुछ पंचायतों में स्वच्छता परिसर बने लगभग 2 वर्ष हो गए लेकिन आज तक इन शौचालयों का संचालन शुरू नहीं हुआ। पुष्पराजगढ़ जनपद में जितने भी शौचालय बने हैं अधिकाशं में ताले लटक […]

अनूपपुरNov 21, 2024 / 11:46 am

Sandeep Tiwari

पुष्पराजगढ़. जनपद के ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जरूरत के मुताबिक सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण कराया गया है। कुछ पंचायतों में स्वच्छता परिसर बने लगभग 2 वर्ष हो गए लेकिन आज तक इन शौचालयों का संचालन शुरू नहीं हुआ। पुष्पराजगढ़ जनपद में जितने भी शौचालय बने हैं अधिकाशं में ताले लटक रहे हैं। स्वच्छता परिसर का देखरेख न होने के कारण शौचालय भवन जर्जर होने की स्थिति में है। पानी की अपूर्णता को कारण बताकर इनका संचालन नहीं किया जा रहा है, जबकि नल कनेक्शन शौचालय में देकर उन्हें चालू किया जा सकता है। पुष्पराजगढ़ मुख्यालय राजेंद्र ग्राम में ही तीन स्वच्छता परिसरों का निर्माण कराया गया है, तीनों में ताले लटक रहे हैं। एक स्वच्छता परिसर तहसील प्रांगण में बनाया गया है जहां एक सैकड़ा अधिवक्ताओं के साथ दो-चार सौ पक्षकार कोर्ट कचहरी के लिए रोज आते हैं। तहसील परिसर में स्वच्छता परिसर का निर्माण पंचायत ने कराया है, जिसमें आज तक ताला लटक रहा है। लोग खुले में प्रसाधन को विवश हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही हैं। स्वच्छता परिसरों का निर्माण के बाद भी ताला लटकना शासकीय योजनाओं का दुरुपयोग ही माना जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत भेजरी में तीन स्वच्छता परिसर 2 वर्ष पूर्व बन गए थे, लेकिन आज तक संचालित नहीं हुआ सभी में ताले लटके हुए हैं, स्वच्छता परिसरों की दीवारें मरम्मत न होने कारण खराब होने लगी हैं। स्वीकृति के 2 वर्ष बाद भी नहीं हुआ निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायत में स्वच्छता परिसर को बने दो वर्ष हो गए वहीं बहपुर जैसे ग्राम पंचायतों में स्वच्छता परिसर का कार्य आज तक शुरू ही नहीं हुआ। जबकि वहां शासन से दो स्वच्छता परिसर स्वीकृत हैं। लोगों का कहना है कि शासन की लाभकारी योजनाएं कागज में तो तेज दौड़ती है पर हकीकत में कछुए की चाल ही चल रही है।
पानी का व्यवस्था कर रहे हैं व्यवस्था होते ही स्वच्छता परिसर को चालू कर दिया जाएगा।

अर्जुन सिंह, सरपंच किरगी

कई समूहों से बात चल रही है। जैसे ही बात क्लियर हो जाती है परिसरों को खोला जाएगा।
गणेश पांडे, सीईओ, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़

संबंधित विषय:

Hindi News / Anuppur / पुष्पराजगढ़ जनपद के सामुदायिक स्वच्छता परिसर में ताले, लोग खुले में शौच के लिए मजबूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.