अनूपपुर

आदिवासियों की दिलचस्प पूजा : जानिए क्या है ‘नवाखाई महापर्व’ जिसे दो राज्यों के लोग मिलकर मनाते हैं

छत्तीसगढ़ से सटे इलाके खूंटाटोला में आदिवासी समाज के लोगों की एक दिलचस्प और अनोखी पूजा देखने को मिली।

अनूपपुरOct 07, 2022 / 06:06 pm

Faiz

आदिवासियों की दिलचस्प पूजा : जानिए क्या है ‘नवाखाई महापर्व’ जिसे दो राज्यों के लोग मिलकर मनाते हैं

अनूपपुर. मध्य प्रदेश का आदिवासी बाहुल्य जिला माना जाने वाला अनूपपुर के छत्तीसगढ़ से सटे इलाके खूंटाटोला में आदिवासी समाज के लोगों की एक दिलचस्प और अनोखी पूजा देखने को मिली। जहां गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा बड़ा देव नवा खाई महापर्व पूजा का आयोजन किया गया। इस महापर्व पूजा में प्रदेश के शहडोल, सीधी, सतना, कटनी, मंडला, डिंडौरी जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य के भी कई जिलों से हजारों की संख्या में लोग शामिल होने आए।


आपको बता दें कि, खूंटाटोला में गोंडवाना समाज के आदिवासियों का महापर्व नवाखाई महापर्व परंपरागत रूप से पूरे रीति रिवाज के साथ मनाया गया। इस पूजा में गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा बड़ा देव नवा खाई पर्व बड़ादेव पूजा गोंडवाना गुरुदेव और गोंडवाना गुरुमाता की कृपा से सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।

 

यह भी पढ़ें- अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा : यहां से 25 हजार युवा होने जा रहे हैं परीक्षा में शामिल, 20 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया


समाज की दशा और दिशा सुधारने की पूजा

गोंडी रीति रिवाज में सरवर स्नान के साथ-साथ समाज के दशा और दिशा को सुधारने, समाज में भय-भ्रम को हटाने के लिए विशुद्ध सामाजिक धार्मिक गोंडी रीति रिवाज प्रकृति धर्म पारंपरिक विधि विधान के तहत दूर करने का प्रयास किया गया। गोंडी धर्म संस्कृति समिति के प्रांताध्यक्ष तिरूमाल प्रेम सिंह श्याम ने बताया कि गोंडवाना समाज बड़ादेव ठाना खूंटाटोला में हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि बड़ा देव महापूजा सामूहिक महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है।

 

यह भी पढ़ें- धार्मिक समारोह में महिलाओं के साथ शरारत कर रहे थे मनचले, फिर पुलिस ने बीच सड़क पर कराया योगा

Hindi News / Anuppur / आदिवासियों की दिलचस्प पूजा : जानिए क्या है ‘नवाखाई महापर्व’ जिसे दो राज्यों के लोग मिलकर मनाते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.