आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के जबलपुर के राज्य कर अधिकारी डॉ. अलोक मिश्रा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो व्यापारी के ठिकानों पर छापामारी कर दस्तवेजों की जांच कर रही है। दरअसल, महावीर कोल रिसोर्स के खिलाफ कोयले की खरीद और बिक्री के दौरान कर चोरी करने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इन शिकायतों के आधार पर ही अब जीएसटी की बीस सदस्यी टीम ने छापामार कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट में डॉग की मौत से परिवार में मातम, गाजे – बाजे से निकली शव यात्रा, किया अंतिम संस्कार, VIDEO
लगातार कारर्वाई कर रही है जीएसटी टीम
ये भी बता दें कि, इससे पहले जनवरी के महीने में मध्य प्रदेश के जबलपुर के माढोंताल स्थित कटंगी बाईपास में जीएसटी ने बड़ी कार्रवाई की थी। पीयूष ट्रेडर्स पर जीएसटी टीम के अधिकारियों ने अचानक छापा मारा था। पीयूष ट्रेडमार्ट ने जीएसटी में 2 करोड़ रूपए जमा कराए हैं। सीमेंट, लोहा और प्लाईवुड से पीयूष ट्रेड मार्ट जुड़ा है। कुल 16 फर्म पर कार्रवाई चल रही थी। जबलपुर की 5 फर्म थी।
यह भी पढ़ें- चर्चा में कांग्रेस नेता की बेटी की शादी कार्ड पर छपे हैं नारे, भगवान की जगह लगी है कांशीराम की फोटो
शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 – 500 के नोट, वीडियो वायरल