अधिकारी शासन की मंशानुरूप नहीं कर रहे कार्य
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा सरकार हमारी जरूर है लेकिन अधिकारी शासन के मंशानुरूप काम नहीं कर रहे है। विधायक ने शासकीय तंत्र में कार्यरत सेवकों को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें भाजपाई मानसिकता बताया और सरकार की योजनाओं को पूर्ण करने कोताही बरतने की बात कही। इसका उदाहरण खुद अपने गांव परासी के विद्युत सबस्टेशन में आए दिन हो रही बिजली कटौती पर अधिकारी द्वारा कुछ लोगों द्वारा तार को नुकसान पहुंचाने की बात कहते हुए दी। प्रेसवार्ता में अनूपपुर विधायक ने कहा भले ही सरकार 6 माह की रही, लेकिन सरकार को लगभग 76 दिन कार्य करने के मौके मिले।
56 घोषणाएं पूर्ण होने की ओर अग्रसर
इन 76 दिनों के कम समय में भी सरकार ने पूर्व प्रस्तावित 76 घोषणाओं में 56 को पूर्ण करने की ओर अग्रसर है। इस दौरान विधायक ने सरकार के उन समस्त प्रस्तावित योजनाओं को जल्द पूर्ण करने की बात कही। मीडिया ने जब सरकार के कार्ययोजना में अनूपपुर जिले के विकास को अछूता बताया तो विधायक ने भाजपा के 15 सालों का हवाला देते हुए कुछ और समय देने की अपील की। उनका कहना था कि हम उन योजनाओं पर कार्य कर रहे जो पूर्व में भाजपा सरकार के समय प्रस्तावित थी, लेकिन हमने शासन से बात कर योजनाओं को मूर्तरूप में लाने का प्रयास किया है। नगरपालिका अनूपपुर के विकास पर उन्होंने नगरपरिषद को आड़े हाथ लेते हुए प्रशासन की अनदेखी बताया और जल्द ही अनूपपुर नगरपालिका की प्रस्तावित कार्ययोजनाओं को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला व नगर को आदर्श शहर बनाना है। पैसे की कोई कमी नहीं है सड़कों का काम बहुत जल्दी प्रारंभ होगा। पेयजल की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पार्षद योगेंद्र राय, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, गीता सिंह, विद्या देवी शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।