फरवरी में श्रीराम कथा व यज्ञ का आयोजन फरवरी में पावन पथरा चरणतीर्थ में जगदगुरु श्री रामललाचार्य महाराज मानाश पीठ खजूरी ताल द्वारा राम कथा का वाचन व यज्ञ किया जाएगा। साथ ही नौ दिवसीय रामलीला का आयोजन भी होगा। कोतमा विधानसभा का यह स्थान ग्रामीणों के धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर उक्त जगह से संगीत की धुन या कभी ऋषि मुनियों के दर्शन भी प्राप्त होते हैं। गुफा के अंदर बनी हुई बावड़ी वर्षों पुरानी है जिसे अभी ग्रामीणों ने साफ कराया है।