अनूपपुर

मुख्यमंत्री की घोषणा के चार माह बाद भी स्पोट्र्स कांप्लेक्स के लिए नहीं मिली भूमि

अनूपपुर. अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्पोट्र्स कांप्लेक्स की घोषणा के 4 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक नगर पालिका इसके निर्माण के लिए भूमि का चयन नहीं कर पाई है। जिला मुख्यालय में खेलकूद के लिए कोई भी बेहतर विकल्प नहीं है जिसको देखते हुए यहां स्पोट्र्स कांप्लेक्स स्वीकृत किया गया है, बावजूद इसके […]

अनूपपुरDec 15, 2024 / 11:48 am

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्पोट्र्स कांप्लेक्स की घोषणा के 4 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक नगर पालिका इसके निर्माण के लिए भूमि का चयन नहीं कर पाई है। जिला मुख्यालय में खेलकूद के लिए कोई भी बेहतर विकल्प नहीं है जिसको देखते हुए यहां स्पोट्र्स कांप्लेक्स स्वीकृत किया गया है, बावजूद इसके विभाग इसको लेकर लगातार लेटलतीफी कर रहा है। 16 अगस्त को जिला मुख्यालय में सावन उत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार स्पोट्र्स कांप्लेक्स की घोषणा की थी। घोषणा के लगभग 4 महीने का समय बीत चुका है लेकिन इसके निर्माण कार्य के लिए अभी तक जिला प्रशासन और नगर पालिका ने भूमि भी चिन्हित नहीं की है। ऐसे में लगातार लेट लतीफ के कारण यह कार्य पिछड़ता जा रहा है। स्पोट्र्स कंाप्लेक्स का निर्माण अनूपपुर में हो जाने से नगर के खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी जिससे उनकी खेल प्रतिभा का भी उन्नयन होगा। प्रैक्टिस के लिए बेहतर माहौल मिलने से आदिवासी जिले की खेल प्रतिभाओं को भी उभरने का अवसर मिलेगा। अनूपपुर में जो स्पोट्र्स कांप्लेक्स बनाया जाना है उसमें वुडन बैडमिंटन कोर्ट स्क्वैस कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, वातानुकूलित जिम हॉल, वातानुकूलित योगा हॉल वातानुकूलित बिलियड्र्स हॉल का निर्माण कराया जाएगा। इससे नगर वासियों को खेल के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी। जिला मुख्यालय में शासकीय भूमि के लिए काफी परेशानी होती है। पूर्व में भी यहां विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए शासकीय भूमि काफी लंबी प्रक्रिया के बाद मिल पाई थी। अनूपपुर नगर पालिका के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी महिपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप स्पोट्र्स कांप्लेक्स के लिए भूमि जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी जिसके लिए राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है।
नगर में सामाजिक आयोजनों के लिए भी नहीं जगह, गीता भवन का काम अटका

अनूपपुर. अनूपपुर जिला मुख्यालय में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कोई भी भवन नहीं है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में यह आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर के समीप स्थित स्व सहायता भवन में हुआ करते थे लेकिन कोविड के दौरान इस भवन पर जिला चिकित्सालय प्रबंधन का कब्जा हो गया। उसके बाद से आज तक इसका उपयोग जिला चिकित्सालय प्रबंधन ही विभिन्न कार्यों के लिए कर रहा है। जिला मुख्यालय होने के कारण यहां आए दिन विभिन्न तरह के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक तथा वैवाहिक आयोजन के लिए ऑडिटोरियम व मंगल भवन की आवश्यकता है, लेकिन इसके न होने के कारण इन कार्यक्रमों का आयोजन बड़ा मुश्किल हो जाता है। वैवाहिक आयोजनों के लिए नगर में न कोई जगह है और नहीं खाली मैदान। नगर वासियों को लाखों रुपए खर्च कर मैरिज हॉल किराए पर लेना पड़ता है।
गीता भवन के लिए सिर्फ भूमि चिन्हित

बीते दिनों मुख्यमंत्री ने यहां पर गीता भवन के नाम से आडिटोरियम भवन बनाने की घोषणा की थी। इस घोषणा को लगभग 4 महीने का समय बीत रहा है लेकिन अब तक भवन के निर्माण की प्रक्रिया भूमि चिन्हित किए जाने तक ही सिमट कर रह गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Anuppur / मुख्यमंत्री की घोषणा के चार माह बाद भी स्पोट्र्स कांप्लेक्स के लिए नहीं मिली भूमि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.