नगर में सामाजिक आयोजनों के लिए भी नहीं जगह, गीता भवन का काम अटका अनूपपुर. अनूपपुर जिला मुख्यालय में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कोई भी भवन नहीं है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में यह आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर के समीप स्थित स्व सहायता भवन में हुआ करते थे लेकिन कोविड के दौरान इस भवन पर जिला चिकित्सालय प्रबंधन का कब्जा हो गया। उसके बाद से आज तक इसका उपयोग जिला चिकित्सालय प्रबंधन ही विभिन्न कार्यों के लिए कर रहा है। जिला मुख्यालय होने के कारण यहां आए दिन विभिन्न तरह के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक तथा वैवाहिक आयोजन के लिए ऑडिटोरियम व मंगल भवन की आवश्यकता है, लेकिन इसके न होने के कारण इन कार्यक्रमों का आयोजन बड़ा मुश्किल हो जाता है। वैवाहिक आयोजनों के लिए नगर में न कोई जगह है और नहीं खाली मैदान। नगर वासियों को लाखों रुपए खर्च कर मैरिज हॉल किराए पर लेना पड़ता है।
गीता भवन के लिए सिर्फ भूमि चिन्हित बीते दिनों मुख्यमंत्री ने यहां पर गीता भवन के नाम से आडिटोरियम भवन बनाने की घोषणा की थी। इस घोषणा को लगभग 4 महीने का समय बीत रहा है लेकिन अब तक भवन के निर्माण की प्रक्रिया भूमि चिन्हित किए जाने तक ही सिमट कर रह गई है।