scriptहाथियों की मौत से पर्दा उठा नहीं, अब जहरीला पदार्थ खाने से 5 गायों की मौत, मचा हड़कंप | elephants death mystery has not solved yet now 5 cows death after eating poisonous substance | Patrika News
अनूपपुर

हाथियों की मौत से पर्दा उठा नहीं, अब जहरीला पदार्थ खाने से 5 गायों की मौत, मचा हड़कंप

5 Cows Death : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जहरीला पदार्थ खाने 10 हाथियों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब एसईसीएल परिक्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से हुई 5 गायों की मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

अनूपपुरNov 03, 2024 / 05:13 pm

Faiz

5 Cows Death
5 Cows Death : मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के अंतर्गत आने वाले उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जहरीला पदार्थ खाने 10 हाथियों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब एसईसीएल परिक्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से हुई 5 गायों की मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। नाराज गौरक्षक और गौ मालिकों ने विरोध जताते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ साथ मुआवजे की मांग की है।
मामला अनूपपुर जिले की सीमा औक अमलाई थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले रामपुर बैरिहा गांव के पास झाड़ियों में आज 5 मवेशियों के शव मिले है। इनमें दुधारू गाय और गौवंश शामिल है। लोगों का आरोप है कि एसईसीएल की लापरवाही के चलते उनके परिक्षेत्र में विचरण के दौरान गाय ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- मंदिर के पुजारी ने भक्तों पर किया तलवार से हमला, विरोध करने आए ग्रामीणों पर चलाई गोली, 3 घायल

ब्लास्टिंग से दूषित पानी पीने से मौत की आशंका

5 Cows Death
गौवंश मालिक और गौरक्षक ने आरोप लगाया कि एसईसीएल रामपुर बटुरा मेघा प्रोजेक्ट के ब्लास्टिंग से दूषित हुआ पानी पीने से मवेशियों की मौत हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही कामधेनु गौ सेवक व गौवंश मालिक ने मौके पर पहुंच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि रामपुर बैरिहा के झाड़ियों में 5 मवेशियों के शव मिले हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Anuppur / हाथियों की मौत से पर्दा उठा नहीं, अब जहरीला पदार्थ खाने से 5 गायों की मौत, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो