6 महीने पूर्व विभाग ने मांगी थी अनुमति विद्युत विभाग का कहना है कि वन विभाग को इसके लिए 6 महीने पूर्व से पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक विभाग ने इसकी अनुमति प्रदान नहीं की है। अभी मात्र टांकी, बैगान टोला और डोगरिया में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। जहां अभी अनुमति नहीं मिली है वहां पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
371 मजरे टोले अभी भी विद्युत विहीन अनूपपुर जिले में 371 मजरे टोले अभी भी विद्युत विहीन है जहां पर विद्युतीकरण के लिए विभाग ने योजना तो बनाई गई है लेकिन अभी तक इसके लिए बजट की व्यवस्था नहीं हो पाई है जिसके कारण यहां विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है। विद्युत विभाग का कहना है कि उन्नत ग्राम योजना के तहत यहां विद्युतीकरण का प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने व बजट का प्रावधान होने पर विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा।
अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए 6 महीने पूर्व वन विभाग को पत्राचार किया गया था। अभी तक अनापत्ति न मिल पाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। अरुणेंद्र प्रसाद मौर्य, ईई