पत्नी के साथ अवैध संबंध की बात सामने आई
पुलिस द्वारा मौहरी एवं जमगांव में लगातार पूछताछ व जानकारी उपरांत 17 जून को मुखबिर की सूचना पर संदेही चूरण सिंह एवं उसके भतीजा बब्लू को भालूमाड़ा चौक से गिरफ्तार किया, जहां पूछताछ में चूरण सिंह ने पूरी घटना बताई साथ ही अन्य दो आरोपियों भाई संतोष सिंह के मौहरी में छिपे होने तथा भतीजा तीरथ सिंह को उसके घर जमगांव से गिरफ्तार करने में सहयोग प्रदान किया। पुलिस की पूछताछ में हत्या का कारण मृतक ओमकार सिंह का आरोपी चूरण सिंह की पत्नी के साथ अवैध संबंध की बात सामने आई। पुलिस ने बताया कि इसके पूर्व भी चूरण की पत्नी ने ओमकार सिंह के खिलाफ कोतमा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जो न्यायालय में चल रहा है। घटना के संबंध में चूरण सिंह ने बताया कि वह ओमकार सिंह की हरकत से काफी परेशान था, पेशे से चालक चूरण सिंह अक्सर घर से बाहर रहता था। उसकी गैर मौजूदगी में ओमकार सिंह का उसके घर आना जाना था।
खून अधिक गिरने के कारण मौत हो गई
इस रंजिश की वजह से वह 11 जून को घर आया और अपने भाई संतोष व अन्य दो भतीजों के साथ मिलकर ओमकार को सबक सिखाने की योजना बनाई। 12 जून की सुबह 9-10 बजे जब ओमकार सिंह जंगल के रास्ते जा रहा था, तभी चूरण सिंह, संतोष सिंह, भतीजा बबलू एवं नाबालिक भतीजा चारों ने मिलकर ओमकार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस बीच ओमकार अपनी जान बचाकर कुछ दूर भागा भी था, लेकिन उसे पकड़कर फिर जमकर पीटा साथ ही टांगी से उसके सिर पर हमला किया गया। जिससे उसके सिर से अधिक खून गिरने के कारण बाद में मौत हो गई।
शव को बांधकर गड्ढे में फेंक दिया
मौत के बाद शव को बांधकर जंगल में बने गडढे में फेंककर उस पर पत्ते व झाडिय़ांं डालकर चारों वहां से फरार हो गए। भालूमाडा पुलिस ने सभी चारों आरोपियों ३० वर्षीय चूरण सिंह पिता छोटेलाल सिंह, 34 वर्षीय भाई संतोष सिंह पिता छोटेलाल २६ वर्षीय भतीजा बब्लू उर्फ उदय सिंह पिता समरत सिंह एवं अन्य नाबालिग भतीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर इनमें से तीन आरोपियों को कोतमा न्यायालय में एवं नाबालिक को किशोर न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम था घोषित
इस कार्रवाई में एसआई आस्तीक खान, आरक्षक करमजीत सिंह, दिनेश कोल, विवेक त्रिपाठी, महिला उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते, आरक्षक जागेश्वर कोल शामिल रहे। विदित हो कि 12 जून को भालूमाड़ा थाने में मृतक के भाई सोनू सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई ओमकार सिंह सुबह से वाहन लेकर निकला है अबतक वापस नहीं आया है। जिसकी तलाश करने के लिए निकले तो मौहरी के जंगल के पास बाइक दिखी और कुछ ही दूरी पर ओमकार सिंह का शव गड्ढे में पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।