अनूपपुर

बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया में लेटलतीफी, निर्माण में अभी लंबा इंतजार

अनूपपुर. जिला मुख्यालय में 4 महीने पूर्व मुख्यमंत्री ने नए बस स्टैंड निर्माण की घोषणा की थी, जिसके बाद अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। अभी तक भूमि को लेकर विभाग पत्राचार एवं कार्रवाई ही कर रहा है। पुराने स्थल पर बस स्टैंड संचालित होने की वजह से यहां पर आए दिन जाम की […]

अनूपपुरDec 18, 2024 / 12:23 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. जिला मुख्यालय में 4 महीने पूर्व मुख्यमंत्री ने नए बस स्टैंड निर्माण की घोषणा की थी, जिसके बाद अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। अभी तक भूमि को लेकर विभाग पत्राचार एवं कार्रवाई ही कर रहा है। पुराने स्थल पर बस स्टैंड संचालित होने की वजह से यहां पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। साथ ही यहां पर यात्रियों के बैठने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं है। बताया गया कि सिर्फ एक खुला हुआ हाल है, जहां मुश्किल से 15 से 20 लोग ही बैठ सकते हैं, जबकि जिला मुख्यालय होने के कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आवागमन करने के लिए बस स्टैंड पहुंचते हैं। पहले रेलवे जता चुका था आपत्ति मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद एक बार फिर से नगर पालिका ने नए बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि का चयन अंडर ब्रिज रैन बसेरा के पास किया गया है। पूर्व में भी इसी स्थल पर बस स्टैंड का निर्माण कराए जाने की योजना थी, जहां लाखों रुपए की लागत से रैंप का निर्माण भी कराया गया था लेकिन तत्कालीन समय में रेलवे ने इस भूमि को स्वयं का बताते हुए इस पर आपत्ति जताई थी। साथ ही रेलवे की आपत्ति के बाद यह कार्य रोक दिया गया था।
बजट को लेकर स्थिति नहीं है स्पष्ट

इस बारे में नगर पालिका ने बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित भूमि को आवंटित किए जाने को लेकर के आरसीएमएस में आवेदन किया है। इसके बाद यह भूमि नगर पालिका को आवंटित हो जाने पर भवन निर्माण से संबंधित कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। वहीं अभी तक बजट के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं है जिस बारे में नगर पालिका से बताया कि निर्माण कार्य नगर पालिका मद से किया जाएगा। यदि आवश्यकता हुई तो अन्य मद से राशि की मांग की जाएगी।
पुराने बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने योजना नहीं

वर्तमान में जहां पर बस स्टैंड का संचालन हो रहा है यहां सड़क के दोनों तरफ व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसको लेकर बीते दिनों एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था, लेकिन इसके बाद अब तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिसके कारण आए दिन यहां जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
भूमि आवंटन की कार्रवाई प्रचलन में है। यदि रेलवे से कोई आपत्ति की जाती है तो उसका निराकरण करने के बाद ही कार्य प्रारंभ होगा। अभी कार्य में समय लगेगा। महिपाल सिंह गुर्जर, प्रभारी सीएमओ अनूपपुर

संबंधित विषय:

Hindi News / Anuppur / बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया में लेटलतीफी, निर्माण में अभी लंबा इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.