बजट को लेकर स्थिति नहीं है स्पष्ट इस बारे में नगर पालिका ने बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित भूमि को आवंटित किए जाने को लेकर के आरसीएमएस में आवेदन किया है। इसके बाद यह भूमि नगर पालिका को आवंटित हो जाने पर भवन निर्माण से संबंधित कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। वहीं अभी तक बजट के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं है जिस बारे में नगर पालिका से बताया कि निर्माण कार्य नगर पालिका मद से किया जाएगा। यदि आवश्यकता हुई तो अन्य मद से राशि की मांग की जाएगी।
पुराने बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने योजना नहीं वर्तमान में जहां पर बस स्टैंड का संचालन हो रहा है यहां सड़क के दोनों तरफ व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसको लेकर बीते दिनों एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था, लेकिन इसके बाद अब तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिसके कारण आए दिन यहां जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
भूमि आवंटन की कार्रवाई प्रचलन में है। यदि रेलवे से कोई आपत्ति की जाती है तो उसका निराकरण करने के बाद ही कार्य प्रारंभ होगा। अभी कार्य में समय लगेगा। महिपाल सिंह गुर्जर, प्रभारी सीएमओ अनूपपुर