अनूपपुर. अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले15 दिनों से जिले के संविदा डॉक्टर, स्टॉफनर्स, सहित एएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, व अन्य विभागीय कर्मचारी अधिकारी की चली आ रही अनिश्चित कालीन हड़ताल अब शासन के विरोध में अपना रोष जताते हुए कार्य पर वापसी करने से इंकार कर गया है। सोमवार को संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों के लिए शासन द्वारा जारी किए गए अंतिम तिथि के अल्टीमेटम पर काला पोशाक पहनकर काला दिवस मनाया तथा कार्य पर वापसी करने से मनाही कर दी। वहीं शाम के समय शासन की संविदा नीति का अर्थी बनाकर रैली निकालते हुए शहर का भ्रमण कराया गया। रैली वापसी के उपरांत संविदा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों ने अर्थी का दहन कर सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति पर विरोध जताते हुए नारे लगाए। हालांकि शुरूआती रैली के समय पुलिस ने अर्थी से पुतला खींच लिया। लेकिन कर्मचारियों ने पुन: दूसरा पुतला रखकर अर्थी निकाली। हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्ट्रेट से जारी होगा नोटिस संविदा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अल्टीमेटम को मानने से इंकार करते हुए हड़ताल जारी रखने की घोषणा की, वहीं अब जिला प्रशासन ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मंशा बनाई है। इस सम्बंध में कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन से संविदा कर्मचारियों व अधिकारियों के नामों की सूची मांगी है। जिसमें बर्खास्तगी प्रक्रिया से पूर्व सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी की जाएगी। वहंी इसी प्रक्रिया के तहत जिला पंचायत सीईओ द्वारा भी प्रक्रियाओं को अपनाकर बर्खास्तगी करने की कार्रवाई की जाएगी।