अनूपपुर

विधायक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी अश्लील फोटो, मच गया बवाल

ग्रुप में अश्लील पोस्ट किए जाने से नाराज ग्रुप के दूसरे लोगों ने दी विधायक को नसीहत, गलती का एहसास होते ही डिलीट की तस्वीर…

अनूपपुरJun 03, 2021 / 05:01 pm

Shailendra Sharma

,,

अनूपपुर. अनूपपुर जिले के पु्ष्पराजगढ़ से विधायक फुंदेलाल सिंह की एक गलती की वजह से बवाल मच गया। दअसल विधायक फुंदेलाल ने जिले के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील तस्वीर पोस्ट कर दी। हालांकि कुछ ही मिनिटों में उन्होंने तस्वीर को डिलीट कर दिया लेकिन इससे पहले ही ग्रुप में जुड़े सदस्यों ने तस्वीर पोस्ट किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। विधायक के अश्लील फोटो पोस्ट करने के तुरंत बाद ही कुछ सदस्यों ने ग्रुप में कमेंट कर दिए और एक शख्स ने तो लिखा कि एक जनप्रतिनिधि को ये शोभा नहीं देता है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में पहली बार, बहू को मिली ससुर की अनुकंपा नियुक्ति

आयुष इंडिया नाम के ग्रुप में शेयर की अश्लील तस्वीर
दरअसल आयुष इंडिया नाम के व्हाट्सएप ग्रुपर पर अडल्ट फिल्मों की कुछ अश्लील फोटो शेयर की गई थीं। ये तस्वीरें पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के मोबाइल नंबर से शेयर हुईं थीं। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से तस्वीरें शेयर की गई हैं वो विधायक फुंदेलाल ही चलाते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों ने चर्चाएं शुरु हो गई हैं। वहीं कुछ लोगों ने तो विधायक के तस्वीर शेयर करने की निंदा करते हुए ये तक कहा है कि विधायक की ये कैसी मानसिकता है कि वो मुश्किल वक्त में जनता की सेवा करने के बजाए अश्लील फोटो शेयर करने में व्यस्त हैं।

 

ये भी पढ़े- ये कैसी आस्था ! घर से बाहर आ जाओ, अब नहीं आएगा कोरोना..जानिए क्या है पूरा मामला

 

विधायक ने कहा- ‘सब गलती से हो गया था’
अश्लील तस्वीरों के ग्रुप में शेयर होने से मचे बवाल के बीच विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने सफाई भी दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सब गलती से हो गया था और गलती का एहसास होते ही होने तुरंत अपनी भूल सुधारते हुए उन्होंने कुछ ही मिनटों में ग्रुप से तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया था। बता दें कि विधायक फुंदेलाल सिंह जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी हैं।

देखें वीडियो- कुएं में गिरे तेंदुए का रेस्क्यू LIVE

Hindi News / Anuppur / विधायक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी अश्लील फोटो, मच गया बवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.