अनूपपुर

अमरकंटक नगरपरिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, मामला दर्ज

लगाया क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति द्वारा प्रचार प्रसार का आरोप, आयोग के निर्देश में बाहरी व्यक्ति का क्षेत्र में प्रचार प्रतिबंध

अनूपपुरNov 03, 2020 / 09:55 pm

Rajan Kumar Gupta

अमरकंटक नगरपरिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, मामला दर्ज

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए ३ नवम्बर को होने वाले मतदान से पूर्व २ नवम्बर को जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जयप्रकाश अग्रवाल ने जैतहरी थाने में अमरकंटक नगरपरिषद उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रामगोपाल द्विवेदी ग्राम पचौहा में २ नवम्बर की सुबह ११ बजे प्रचार कर रहे थे। जबकि वे नगर परिषद अमरकंटक के उपाध्यक्ष है और अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए वर्तमान में बाहरी व्यक्ति हैं। अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार रविवार की शाम ६ बजे बंद हो चुका है, इसके बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति का विधानसभा क्षेत्र में रहना प्रतिबंधित है। जयप्रकाश अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि उनकी सूचना पर पुलिस ने नप उपाध्यक्ष को जैतहरी दुर्गादास चौक से पकड़ा गया है। यह आचार संहिता का जान बूझकर उल्लंघन है। जिसपर पुलिस ने रामगोपाल द्विवेदी के खिलाफ धारा १८८ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि शिकायत और सबूत के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
——————————

Hindi News / Anuppur / अमरकंटक नगरपरिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.