7 किमी दूर कोतमा जाना पड़ता है
परेशान नगरवासी राजकुमार शर्मा, रवि भारती, ओम प्रकाश तिवारी, राजेश तिवारी का कहना है कि हजारों लोगों की सुविधा में लगी एटीएम बूथ उपभोक्ताओं के किसी काम का नहीं है। आए दिन इनमें तकनीकि खराबी आती रहती है। इससे ग्राहकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी खराबी के कारण यहां के लोगों को 7 किलोमीटर दूर कोतमा जाना पड़ेगा, तभी पैसे की निकासी सम्भव हो सकेगी। लोगों ने कहा कि बैंक प्रबंधन को इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि आम लोगों की परेशानियां दूर हो सके। एटीएम से पैसा नहीं निकलने के चलते आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। कई प्रकार के जरूरी कामकाज नहीं हो पाते हैं।