सांसद ने भी आयुष मंत्री से की थी मांग शहडोल लोकसभा क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने बीते दिनों केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रताप राव जाधव से भेंट कर विश्व भर मे अपनी विशिष्ठ पहचान के लिए जाने वाले अमरकंटक में जड़ी बूटी अनुसंधान केंद्र खोले जाने की मांग की थी। इससे अमरकंटक में औषधीय जड़ी बूटियों का संरक्षण एवं संवर्धन के साथ स्थानीय जनों क़ो रोजगार भी मिल सके।
गुलवकावली, ब्राम्ही सहित औषधीय पौधों का है खजाना अमरकंटक में गुलबकावली का उपयोग एवं रोपण मुख्य रूप से किया जाता है एवं स्थानीय वैद्य इससे अर्क का निर्माण करते हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक होता है। इसके साथ ही यहां पर ब्राम्ही के साथ ही 20 तरह के अन्य औषधीय पौधे का रोपण किया जाता है, जो विभिन्न बीमारियों के उपचार में सहायक होते हैं। इसके साथ ही आंवला, हर्रा, बहेरा पाचन से संबंधित चूरण के निर्माण में उपयोगी होते हैं। अमरकंटक के वैद्य सोमेश्वर गिरी ने बताया कि अमरकंटक में आज भी औषधि पौधों का भंडार है इसके संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता है। इससे संबंधित इंडस्ट्री यहां पर स्थापित हो जाए तो लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे।
रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर कई उद्योगपतियों से बात चल रही है। अमरकंटक में औषधीय पौधों से संबंधित उद्योग स्थापना को लेकर अभी तक कोई तैयारी नहीं है। प्रस्ताव में इसे शामिल कर संबंधित औद्योगिक इकाइयों से चर्चा की जाएगी। हर्षल पंचोली, कलेक्टर अनूपपुर