जिले में 300 एकड़ भूमि की चिन्हित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आने वाले उद्यमियों के लिए जिला प्रशासन भी तैयार है। उद्योगों की स्थापना के लिए पूर्व में 300 एकड़ भूमि चिन्हित की गई थी इसके साथ ही आवश्यकता पडऩे पर और भी भूमि का चिन्हांकन किया गया है। जिले में दो औद्योगिक केंद्र पूर्व से स्थापित हो रहे हैं जिनमें कदम टोला औद्योगिक केंद्र में उद्योग स्थापना के लिए भूखंड पूर्व से तैयार हैं। इसके साथ ही जलसार औद्योगिक केंद्र का कार्य भी चल रहा है जहां इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य किया जा रहा है। यहां पर भी पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध होने के साथ ही उद्योग स्थापना को लेकर के सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।