बताया जा रहा है कि यह घटना शाम चार बजे की है। जहां तीन युवक बाइक से राजेंद्रग्राम बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसा बसनिहा तिराहा के पास मोड़ पर हुआ है।
मौके पर दो युवकों की मौत
डंपर की चपेट में आने से दो पप्पू और करण की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं लोचन की कमर में गंभीर चोट आई। उसे अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर में पत्थर लोड था और उसकी स्पीड तेज थी। जिस वजह से ट्रक चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।