अनूपपुर

इन राशि वाले छात्रों के लिए आज का दिन रहेगा अच्छा, रुका हुआ कार्य होगा पूर्ण

जानें आज का राशिफल

अनूपपुरJun 19, 2019 / 12:16 pm

amaresh singh

इन राशि वाले छात्रों के लिए आज का दिन रहेगा अच्छा, रुका हुआ कार्य होगा पूर्ण

अनूपपुर। ग्रहों की चाल के अनुसार राशिफल प्राप्त होता है। मिथुन राशि वाले छात्रों का आज का दिन अच्छा है। कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा। वहीं वृष राशि वालों को कोई खुशखबरी मिलेगी। मेष राशि वालों के जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे। पं आनंद शास्त्री से जानें आज का राशिफल।

यूपी अधिवक्ता परिषद् अध्यक्ष की हत्या के विरोध में वकीलों ने जताया आक्रोश

मेष राशि

आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा ।आपके कुछ नए दोस्त बनने की संभावना है ।आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ सकता है ।आसपास के लोगों से आपको मदद मिलेगी ।आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है ।दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी ।जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे ।साथ ही आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे।


वृष राशि
आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे ।लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे । किसी प्रिय मित्र से आपकी मुलाकात होगी ।आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव रहेगा। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे ।आपके दिमाग में अचानक ट्यूशन का विचार आएगा । इससे आपकी पढ़ाई में परफॉरमेंस बेहतर होगा ।प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए दिन फायदेमंद रहने वाला है।

रोजगार परक शिक्षा पर ध्यान नहीं और रोजगार कार्यालय को बंद करने की हो गई तैयारी

मिथुन
छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है। कोई रुका सरकारी कार्य पूर्ण होगा। आज प्यार के लिए समय निकाल ही लेंगे। प्यार भरा वैवाहिक जीवन आपको प्रसन्न रखेगा। हेल्थ अच्छी नहीं रहेगी।नीला रंग शुभ है। गाय को केला खिलाएं।

कर्क
छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी। आईटी और मीडिया से सम्बद्ध जातकों के लिए आज का दिन भाग्यवृद्धि कारक है। धन के व्यय की संभावना रहेगी। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। शिव उपासना करें।पीला रंग शुभ है।

सोमवार से धुरवार टोल टैक्स शुरू, पहले दिन ही विरोध, आसपास के लोगों को दिखाना होगा पास, देखें वीडियो

सिंह
राजनीतिज्ञों को सफलता की प्राप्ति होगी। धन की प्राप्ति हो सकती है। आपका प्यार भरा रोमांटिक अंदाज दाम्पत्य जीवन को नव तरंग से भर देगा। पीला रंग शुभ है। हेल्थ अच्छी रहेगी। गरीबों में ऊनी वस्त्रों का दान करें।

कन्या
धन का आगमन हो सकता है। नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। आई टी और मैनेजमेंट फील्ड के लोग आज संघर्ष के बाद ही कार्य पूर्ण कर पाएंगे। जॉब में प्रोन्नति के मार्ग में आने वाली बाधाएं समाप्त होंगी। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। हरा रंग शुभ है। स्वास्थ्य सुख में समस्याएं आती रहेंगी। श्री हनुमान जी का ध्यान करते रहें।

तुला
व्यवसाय से सम्बद्ध जातक सफल रहेंगे। आई टी और बैंकिंग फील्ड में कार्य करने वाले जातक सफल रहेंगे। लव लाइफ सफल रहेगी। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी। नेत्र विकार से कष्ट संभव रहेगा। हरा रंग समृद्धि कारक है।

वृश्चिक
जॉब में सफलता मिलेगी।प्रेम भरा दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। लव लाइफ में सुहाने सफर का एक अलग आनन्द है। आज धन के आगमन से प्रसन्न रहेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा।शुगर के रोगी सावधानी बरतें। पीला रंग प्रगतिकारक है।

धनु
छात्रों के लिए सफलता भरा दिन है। बहुत दिनों से रुके कार्य के पूर्ण होने से मन हर्षित रहेगा। वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा। पीला रंग शुभ है। हेल्थ से परेशानी रहेगी। बहते जल में तांबे की कोई छोटी वस्तु प्रवाहित करें।

मकर
वकालत तथा प्रशासन से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। आईटी और मीडिया के जॉब में संघर्ष रहेगा। किसी विवाद से दूर रहने का समय है। लव लाइफ बेहतर रहेगी। हरा रंग शुभ है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। उड़द का दान करें। हनुमान जी की पूजा करें।

कुंभ
आज का दिन बहुत सफल रहेगा। व्यवसाय में आय प्राप्ति के नए स्रोत बन सकते हैं। धन की प्राप्ति की संभावना रहेगी। आई टी और मीडिया से जुड़े जातक अपनी मेहनत से अपने उच्चाधिकारी को प्रसन्न करेंगे।छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे।लव लाइफ शानदार रहेगी। सफेद आज का आपका शुभ रंग है। हेल्थ अच्छी नहीं रहेगी। हनुमान जी की पूजा करें।

मीन
छात्र नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। शुगर से प्रभावित लोग सावधानी बरतें। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। पीला रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।

Hindi News / Anuppur / इन राशि वाले छात्रों के लिए आज का दिन रहेगा अच्छा, रुका हुआ कार्य होगा पूर्ण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.