रात में हो रही थी पशु तस्करी ट्रक से १६ मवेशी बरामद
हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने वाहन को पकड़ पुलिस को किया सुपुर्द, वाहन में तीन लोग थे सवार सभी फरार
रात में हो रही थी पशु तस्करी ट्रक से १६ मवेशी बरामद
अनूपपुर. क्षेत्र में पशु के अवैध तस्करी के मामले में 30 सितम्बर की रात पशु तस्करी की सूचना पर भालूमाड़ा पुलिस ने भालूमाड़ा-कोतमा मार्ग पर जीएम तिराहा के पास १६ नग मवेशियों के साथ ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की। ट्रक क्रमांक एमपी १८ जीए २१०० में १३ नग पड़वा सहित ३ नग भैंस लदी थी।
तीनों भैंसों को रस्सा से बांधा गया था, शेष पड़वा बिना बंधन के ट्रक में लदे पाए गए। बताया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पुष्पेन्द्र सिंह, प्रदीप मिश्रा, सर्वजीत सिंह, रत्नेश सिंह व उनके साथियों द्वारा जीएम आफिस तिराहे के पास वाहन को पकडा, जानवरो को बूचडखाना ले जाया जा रहा था। सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा वाहन को रोके जाने पर रात के अंधेरे में सम्भावना है कि पशु तस्कर वाजिद खान उर्फ पप्पू, अकबर एंव 1 अन्य आरोपी भाग खडे हुए। सूचना पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। जब्त किए गए पशुओं की कीमत 3 लाख पचास हजार रूपए बताई जा रहा है। सामाजिक संगठन कार्यकर्ताओं ने रात के समय मुख्य मार्ग से अवैध पशु तस्करी की गुजर रही ट्रक पर बीट प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है। इस क्षेत्र में इसके पूर्व भी कई बार पशु तस्करों के गिरोह पर कार्रवाई की गई है, लेकिन हर बार मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर ही रहता है। सूत्रों की मानें तो पशु तस्कर खुलेआम इस क्षेत्र से मवेशियों को ट्रकों में भरकर निकलते हैं, लेकिन कभी कभार ही इन वाहनों की चेकिंग होती है। यह क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है जिसके कारण यहां तस्करों को निकलने में काफी सहूलियत होती है। जिसका फायदा उठाकर ये पशु तस्कर बेरोकटोक अपने कार्य को अंजाम देते हैं। यदि कभी कभार कोई वाहन पकड़ा भी गया तो आरोपी बहुत ही कम मामलों में पकड़ आते हैं। पुलिस महज चालक और परिचालक को पकड़ पाती है और इन्हीं अपनी कार्रवाई भी कर अपने कार्य की इतिश्री मान लेती है।
Hindi News / Anuppur / रात में हो रही थी पशु तस्करी ट्रक से १६ मवेशी बरामद