शनिवार को अमरोहा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा “गठबंधन की सरकार बनने के बाद युवाओं, किसानों और महिलाओं को लाभ होगा। सभी के लिए हमने रोडमैप तैयार किया है। इसलिए बीजेपी जातिगणना करवाने से डरती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं समेत अन्य मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही।”
यह भी पढ़ेंः मथुरा में विपक्ष पर दहाड़े अमित शाह, खुद को वैष्णव कहकर यूपी और गुजरात को साधा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा “जाति जनगणना मतलब हिदुस्तान का एक्सरे। गठबंधन की सरकार आने के बाद जाति जनगणना करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग इसे नकारते हैं। देश की जनता को पता होना चाहिए की 90 प्रतिशत लोगों की कितनी भागीदारी है।”
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा “मनरेगा की मजदूरी बढ़कर 400 रुपये हो जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दोगुनी मानदेय मिलेगा। इंडिया गठबंधन की सरकार उद्योगपतियों को दिया गया पैसा वापस लेकर किसानों और गरीबों को बांटेगी। युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की नाम से योजना लागू होगी। ग्रेजुएट युवाओं को अप्रेंटिस का हक दिया जाएगा।” राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा “किसान को कभी उसका हक नहीं मिलता। बताया कि सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। किसानों का कमीशन बैठाया जाएगा। जो किसानों के लिए योजनाएं बनाकर लागू करेगा।”अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार को घेरा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा “कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को रद्द कर दिया जाएगा। लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। इसे रोकने के लिए कानून लाया जाएगा। आंगनबाड़ी का मानदेय दोगुना हो जाएगा। युवाओं को रोजगार के नाम पर भाजपा ने ठगा है।” राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा “देश में तीस लाख पोस्ट खाली है। यह भी पढ़ेंः मोदी, शाह, योगी की ताबड़तोड़ रैलियां, पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड तक बढ़ेगा सियासी पारा सभी पदों पर भर्ती की जाएगी। दूसरा काम पहले युवाओं को सेना में रोजगार और पेंशन मिलती थी। शहीद होने का दर्जा मिलता था। मोदी जी ने वह सब बंद कर दिया। अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी।”