अमरोहा

एक ही प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी दो सगी बहनें, एक फैसले से छोटी का हुआ दूल्हा

Highlights- अमरोहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला- एक ही युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी दो बहनें- पंचायत के फरमान के बाद छोटी बहन से हुआ निकाह

अमरोहाDec 11, 2019 / 03:27 pm

lokesh verma

अमरोहा. शहर कोतवाली में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थति बन गई, जब दो सगी बहनें एक ही युवक से निकाह करने की जिद पर अड़ गई। पहले तो कोतवाली में ही मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो गांव में एक पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने युवक का निकाह छोटी बहन से कराने का फैसला सुना दिया। इसके बाद देर रात ही दोनों का निकाह करा दिया गया।
यह भी पढ़ें

विदेशी मेम ने देसी बाबा से रचाई शादी, अब बच्चों की खातिर मांग रहे प्रमाणपत्र

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम एक युवक पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका को बाइक पर बिठाकर फरार हो रहा था। इसी बीच गांव के कुछ युवकों ने दोनों को देख लिया और डॉयल-112 पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को पकड़वा दिया। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले गई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को कोतवाली पर ही बुला लिया। परिजनों के सामने ही युवती प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी। वहीं युवक शादी से इंकार करने लगा।
छोटी बहन के पहुंचते ही केस में आया नया मोड़

बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब प्रेमिका की छोटी बहन भी कोतवाली में पहुंच गई। इस दौरान छोटी बहन भी युवक को अपना प्रेमी बताते हुए उससे शादी करने की जिद करने लगी। यह देख कोतवाली पुलिस व दोनों के परिवार वाले हैरान रह गए। परिजनों और पुलिस ने दोनों बहनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। बात न बनती देख पुलिस ने दोनों बहनों को घर भेज दिया। वहीं आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
क्षेत्र में चर्चा का विषय बना निकाह

इसके बाद मंगलवार सुबह एक बार फिर परिजनों के साथ गांव के मौजिज लोगों ने दोनों बहनों को काफी समझाया, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़ी रहीं। हालांकि देर शाम पंचायत ने युवक की शादी छोटी बहन से कराने का फैसला सुना दिया। इसके बाद देर रात ही दोनों का निकाह करा दिया गया।
यह भी पढ़ें- हसीन जहां के गंभीर आरोपों का क्रिकेटर मोहम्मद शमी की ओर से दिया गया जवाब

Hindi News / Amroha / एक ही प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी दो सगी बहनें, एक फैसले से छोटी का हुआ दूल्हा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.