अमरोहा

दो दोस्तों को पीएम मोदी का मजाक बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

-वीडियो बनाकर वायरल करना महंगा पड़ गया
-दोनों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया
-भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे आपत्तिजनक माना

अमरोहाMar 22, 2019 / 09:17 am

jai prakash

दो दोस्तों को पीएम मोदी का मजाक बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

अमरोहा: जनपद के देहात थाना क्षेत्र में दो दोस्तों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाना और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल करना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे आपत्तिजनक माना और पुलिस में शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो चेक कर आरोप सही पाए और दोनों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री के पोते से होगा भाजपा के धुरंधर खिलाड़ी का मुकाबला

ऐसे बनाया वीडियो

मामला जनपद के देहात थाना क्षेत्र के गांव बदावाला का है। यहां जोया रोड पर गांव हुसैनपुरा निवासी मरगूब व मुहल्ले के ही शुभम की दुकानें हैं। दोनों दोस्त भी हैं। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले दोनों दोस्त बैठे हुए हंसी-मजाक कर रहे थे। उनके बीच राजनीति की बातें शुरू हो गई। हंसी मजाक में ही दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी शुरू कर दीं। इसी बीच शुभम ने इसका वीडियो बना लिया।

Breaking: भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यूपी की इन महत्वपूर्ण सीटों पर नहीं हुआ निर्णय

वायरल हो गया वीडियो

सुबह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को देख कर कुछ संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को आपत्ति हुई और वह देहात थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं अधिकारियों को भी अवगत कराया। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। वीडियो का सच पता लगाने के लिए दोनों दोस्तों को पकड़ लाई और पूछताछ की।

लाेकसभा चुनाव 2019: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियाें की पहली सूची जानिए किस सीट से काैन लड़ेगा चुनाव


दोनों गिरफ्तार

एसओ देहात किरनपाल सिंह ने बताया मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई तो मरगूब व शुभम को आरोपित पाया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद मुकदमा दर्ज कर चालान दिया। एसओ ने बताया आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीँ इन दोनों दोस्तों की गिरफ्तारी के बाद लोगों में सोशल मीडिया में मजाक को लेकर हडकंप मचा हुआ है।

Hindi News / Amroha / दो दोस्तों को पीएम मोदी का मजाक बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.