बता दें कि अमरोहा डीएम राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े स्तर पर भव्यतापूर्ण तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जहां ढोल नगाड़े बैंड बाजे देश भक्ति गीतों तरानों पुष्प वर्षा के साथ रैली बंबूगढ़ तिराहे से शहीद स्थल कलेक्ट्रेट अमरोहा तक निकाली गई। अंत मे रैली का समापन शहीद स्थल पार्क में राष्ट्रगान के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें