दो टीचर, बीएसए और 18 पेज का सुसाइड नोट
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने दो साथी अध्यापकों और बीएसए के उत्पीड़न से तंग आकर स्कूल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संजीव ने 18 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें स्कूल के दो शिक्षक और बीएसए को जिम्मेदार ठहराया है। यह भी पढ़ें
काशी के मंदिरों से हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमा, जानिए क्या है पूरा विवाद
जानकारी सामने आई है कि प्रिंसिपल सुबह जल्दी स्कूल आए और उन्होंने स्कूल ऑफिस में ही फांसी लगाई। जब सुसाइड की खबर फैली तो पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाकर पुलिस ने कमरे की जांच की और कमरे को सील कर दिया।…गाली गलौज और यातनाओं से तो मरना ही अच्छा है
दरअसल मूल रूप से बछरायूं इलाके के जमनाबाद गांव के रहने वाले संजीव अमरोहा में गजरौला थाना क्षेत्र के सुल्तानठेर गांव के आदर्श जूनियर हाई स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात थे। उनका स्कूल के ही दो टीचर्स के साथ विवाद चल रहा था। सुसाइड की जानकारी सामने आने के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। संजीव ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपने साथी अध्यापक राघवेंद्र सिंह, सरिता सिंह और बीएसए मैडम से दुखी होकर आत्महत्या कर रहा हूं। उन्होंने लिखा कि राघवेंद्र और सरिता गाली गलौज करते हैं। उनकी यातनाओं से तो मरना ही अच्छा है। मैं उनकी दबंगई 2 अप्रैल 2019 से झेल रहा हूं और इनकी जांच सीबीआई से करवाना चाहता हूं। यह भी पढ़ें