अमरोहा

यहां मिले डेंगू के 21 मरीज, मचा हड़कंप, 127 नए मरीजों में हुई बुखार की पुष्टि

Amroha: अमरोहा में बुखार व डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक ही दिन में डेंगू के 21 मरीज मिलने से महकमे में हड़कंप मच गया।

अमरोहाOct 14, 2023 / 08:57 am

Mohd Danish

Dengue News Today: बतादें कि अमरोहा ब्लाक के बुढेरना गांव में लगाए गए स्वास्थ्य विभाग के कैंप में और जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने आए 117 मरीजों सहित जिले में कुल 127 नए बुखार के मरीज सामने आए है।
सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल 15 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 12 मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके अलावा नाजरपुर कला में पांच व खाद गुर्जर में भी चार मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि मेरठ की लैब को भेजे गए सैंपलों की जांच में तीन मरीज स्क्रब टाइफस पॉजीटिव मिले। संबंधित सीएचसी-पीएचसी के एमओआईसी को मच्छरनाशक गतिविधियों में तेजी लाने के साथ ही दूसरे विभागों के सहयोग से झाड़ियों की कटाई कर मच्छरों के छिपने वाली जगहों पर साफ-सफाई का इंतजाम करने और चूहों को पकड़ने के लिए कृषि विभाग से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप, पति ने दिया तीन तलाक

डेंगू और बुखार प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर मरीजों की डेंगू, मलेरिया, टाईफाईड, चिकनगुनिया और स्क्रब टाइफस की जांच की जा रही है। कर्मचारियों को लार्वा सायडल का छिड़काव व फॉगिंग करने को कहा गया है। मरीजों की जांच व इलाज के लिए विभाग के पास पुख्ता इंतजाम हैं।

Hindi News / Amroha / यहां मिले डेंगू के 21 मरीज, मचा हड़कंप, 127 नए मरीजों में हुई बुखार की पुष्टि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.